लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भी इस खिलाड़ी को नहीं दिया जा रहा टेस्ट टीम में मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं नाइंसाफी

भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड (Rituraj Gaikwad) इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) ने अभी हाल ही में विजय हजारे ट्राफी (Vijay Hazare Trophy) में कमाल का प्रदर्शन किया है।

ऋतुराज गायकवाड (Rituraj Gaikwad) ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है। इस दौरान ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ नाबाद दोहरा शतक ठोका है और इतना ही नहीं उन्होंने चार शतक भी लगाए हैं। अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भी ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) को भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं दिया जा रहा है।

ऋतुराज गायकवाड़ को नहीं दिया जा रहा मौका

ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन फिर भी चयनकर्ता भारतीय टीम के लिए इन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं। ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) को सिर्फ अभी तक T20 और वनडे में खेलने का मौका मिला है लेकिन अभी तक टेस्ट टीम में खेलने का मौका नहीं मिला है।

उम्मीद थी कि ऋतुराज गायकवाड (Rituraj Gaikwad) को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका दिया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) को फिर से सिलेक्टर्स ने नजरअंदाज कर दिया है।

इस सीजन विजय हजारे में ऋतुराज गायकवाड़  ने आखिरी पांच मुकाबले खेलते हुए 220 की औसत के साथ 660 रन बनाए थे।

टेस्ट क्रिकेट में मौका देने की हो रही है मांग

ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) के कमाल के प्रदर्शन को देखकर फैंस लगातार टेस्ट सीरीज में मौका देने की मांग कर रहे हैं। ऋतुराज गायकवाड जब भी मैदान पर जाते हैं तो धुआंधार पारी से सभी का दिल जीत लेते हैं। ऋतुराज गायकवाड़ लाखों लोगों के दिलों में राज कर रहे हैं।

ऋतुराज गायकवाड (Rituraj Gaikwad) के फैंस यही चाहते हैं कि अब यह टेस्ट क्रिकेट में भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए नजर आए। यह तो समय ही बताएगा कि ऋतुराज गायकवाड (Rituraj Gaikwad) को टेस्ट टीम में मौका दिया जाता है या नहीं। बीसीसीआई (BCCI) उन्हें टेस्ट क्रिकेट के मैदान पर खेलने के लिए उतारती है या फिर उनका यह सपना अधूरा ही रह जाएगा।

Read More-क्या सच में संजू को मिला आयरलैंड से खेलने का ऑफर? अब खुद Ireland Cricket Board ने बताई सच्चाई