वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के ‘द ओवल’ में 7 जून से 11 जून तक खेला जाएगा और यही कारण है की दोनों देशों ने अपने-अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है. वहीं बात करें अगर भारत की तो BCCI ने 15 सदस्यीय स्क्वाड के साथ-साथ 3 खिलाड़ियों को स्टैंडबाई के तौर पर इंग्लैंड ले जाने का फैसला किया है. हालांकि, हैरानी वाली बात ये है कि स्टैंडबाई के तौर पर 3 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल ऋतुराज गायकवाड़ ने इंग्लैंड जाने से मना कर दिया है.
WTC फाइनल खेलने से मना किया ऋतुराज गायकवाड़ ने
ऋतुराज गायकवाड़ भारत के उभरते हुए खिलाड़ी है और आईपीएल 2023 में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए BCCI ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए स्टैंडबाई के तौर इंग्लैंड ले जाने का फैसला किया था लेकिन उन्होंने इंग्लैंड जाने से साफ-साफ मना कर दिया है. दरअसल, उन्होंने BCCI को बताया है कि 3 जून को अपनी शादी रचा रहे हैं और इसी वजह से वो WTC फाइनल के लिए टीम में शामिल नहीं हो पाएंगे.
हालांकि, गायकवाड़ के इस फैसले से क्रिकेट प्रशंसक खासे नराज नज़र आ रहे हैं. क्योंकि ऋतुराज गायकवाड़ इन दिनों एक शानदार फॉर्म में आईपीएल खेलते हुए नज़र आ रहे हैं और ऐसे में WTC फाइनल की टीम में उनका ना होना देश के लिए नुकसानदायक भी साबित हो सकता है. गायकवाड़ के जाने के अब स्टैंडबाई के तौर पर सूर्यकुमार यादव, मुकेश कुमार के साथ-साथ यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के लिए रवाना हो सकते हैं.
ऋतुराज गायकवाड़ के जगह टीम में शामिल होंगे यशस्वी जायसवाल
आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने अपने शानदार प्रदर्शन से काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल की है और ऋतुराज गायकवाड़ के जगह WTC फाइनल के लिए टीम में उनको जगह मिल सकता है. यशस्वी जायसवाल ने इस साल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से 14 मुकाबले खेले थे जिसमें उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 625 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें-WATCH: गिल की बल्लेबाजी देख सचिन भी हुए अब शादी के लिए राजी, जल्द सारा बनेगी अब शुभमन की दुल्हनियां