VIDEO: भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए ढाका पहुंच चुकी है। ज्ञात हो कि रोहित शर्मा , विराट कोहली , केएल राहुल और बाकी सभी खिलाड़ी के न्यूजीलैंड दौरे के दौरान नहीं थे। वह पहले से ही ढाका में पहुंच चुके हैं। इस बीच न्यूजीलैंड दौरे से शिखर धवन , वाशिंगटन सुंदर और बाकी लोग आज ढाका में टीम इंडिया में शामिल होने वाले हैं।
भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 4 दिसंबर को खेला जाएगा। बांग्लादेश के लिए निकलने से पहले एयरपोर्ट से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit sharma) का एक नया वीडियो सामने आया है, जो कि काफी मजेदार है और तेजी से वायरल हो रहा है।
रोहित ने किया मजाकिया सवाल
इस वायरल हो रहे वीडियो में रोहित शर्मा एयरपोर्ट पर दिखाई दे रहे हैं। उनके आगे पीछे बहुत सारे पैपराजी नजर आ रहे हैं, जो उनकी फोटो क्लिक कर रहे है और इसी के साथ ही उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए शुभकामनाएं भी देते नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
तभी रोहित शर्मा उनसे सवाल करते हैं कि वह इतनी सारी फोटो का क्या करते हैं जिस पर आप रोहित उन को उत्तर देते हैं कि यह उनकी ड्यूटी है। पैपराजी की इस बात को सुनकर रोहित शर्मा को हंसी आने लगती है। इस वीडियो को लोगों ने बहुत पसंद किया है और लोग इस पर कमेंट भी कर रहे हैं।
इन तारीख को होंगे मैच
बांग्लादेश दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम ढाका पहुंची है। भारत के बांग्लादेश दौरे पर वनडे सीरीज खेली जाने वाली है। फिर टेस्ट सीरीज होने वाली है। 3 वनडे मुकाबले 4, 7 और 10 दिसंबर को होने वाले हैं। 14 दिसंबर और 22 दिसंबर को 2 टेस्ट आधिकारिक रूप से शुरू होंगे।
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करने वाले हैं। भारतीय टीम में हर बड़ा भारतीय खिलाड़ी उपस्थित है। तमीम इकबाल भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज के दौरान बांग्लादेश के कैप्टन हैं। अभी तक घरेलू टीम ने अपने टेस्ट टीम का चयन नहीं किया है।
वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भारत ने आखिरी बार न्यूजीलैंड का सामना किया। भारत को दौरे के दौरान तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से जीत हासिल की। बांग्लादेश में 12 राउंड में हारे थे और प्लेऑफ में आगे नहीं आ पाए थे।
टेस्ट मैच में भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल,श्रीकर भरत, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।
वनडे मैच में भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अक्षर पटेल, शाहबाज अहमद, केएल राहुल, ऋषभ पंत, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन।
इसे भी पढ़ें-BAN vs IND: बांग्लादेशी फैंस को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते टीम से बाहर हुए 2 स्टार खिलाड़ी