एशिया कप 2023 के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में धोनी-पंत और बुमराह की वापसी, ये खिलाड़ी होगा कप्तान

एशिया कप 2023 : भारतीय टीम अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी जहां उसे 2 टेस्ट,3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस दौरे के बाद टीम इंडिया को एशिया कप खेलने श्रीलंका जाएगी। एशिया कप के लिए टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। कप्तान रोहित शर्मा, दिग्गज विराट कोहली और हार्दिक पांड्या तीनों स्क्वाड का हिस्सा होंगे ।

टीम इंडिया में एशिया कप के लिए ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह की वापसी हो सकती है। रोहित शर्मा ही कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते हुए दिखेंगे. इसके साथ ही टीम इंडिया में पूर्व दिग्गज कप्तान एम एस धोनी की वापसी भी हो सकती है। वहीं आईपीएल में शनदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी मौका दिया जा सकता है।

धोनी-पंत और बुमराह की वापसी

एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया में टीम के सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है पिछले साल एक्सीडेंट का शिकार हुए 4 विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है ऋषभ फिलहाल बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रेप कर रहे हैं लिगामेंट की सर्जरी के बाद वापस लौटे सब काफी तेजी से हो रहे हैं. एशिया कप 2023 में इंडिया की जर्सी में दिखाई दे सकते हैं.

तो वहीं पीठ की समस्या से जूझ रहे जसप्रीत बुमराह भी अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं. आपको बता दें जसप्रीत बुमराह पिछले साल आखरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में खेली गई टी20 सीरीज में खेलते हुए दिखाई दिए गए थे. जसप्रीत बुमराह अपनी पीठ की सफल सर्जरी करवाकर लौटे हैं और अब वह पूरी तरह फिट नजर आ रहे हैं वर्ल्ड कप 2023 से पहले जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2023 में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

मेंटर की जिम्मेदारी संभालते हुए दिखेंगे धोनी

एशिया कप 2023 में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान एम एस धोनी भी टीम इंडिया के साथ नजर आ सकते हैं धोनी बतौर मेंटर टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं आपको बता दें 2021 के T20 वर्ल्ड कप में भी धोनी टीम इंडिया के साथ बतौर मेंटर जुड़े हुए थे हालांकि टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई थी

एशिया कप 2023 15 सदस्यीय टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान),शुभमन गिल,विराट कोहली,केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव

 

 

- Advertisment -

Most Popular