भारतीय तेज बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने आज घरेलू क्रिकेट में अपनी अच्छी बल्लेबाजी से सबको हैरान कर दिया। विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में महाराष्ट्र की कप्तानी करते हुए ऋतुराज ने यूपी के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में न केवल दोहरा शतक लगाया, बल्कि एक ओवर में 7 छक्के भी जड़ दिए ।

उन्होंने एक नो बॉल पर छक्का लगाने के साथ कुल 7 छक्के लगाकर बड़ा करिश्मा कर दिखाया है। इसी के साथ ही वर्ल्ड क्रिकेट में एक ओवर में 7 छक्के लगाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ पहले बल्लेबाज बने हैं, लेकिन क्या आप यह बात जानते हैं कि उनके पहले भी एक ऐसा खिलाड़ी रहा है, जिसने 1 ओवर में 7 बाउंड्री पार की है।

कौन है वो खिलाड़ी?

जिस खिलाड़ी के बारे में हम बता रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि सुरेश रैना है। मिस्टर आईपीएल के नाम से वह मशहूर है। दुनिया की सबसे चर्चित लीग आईपीएल में उन्होंने यह कारनामा किया था।

साल 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब के प्रविंदर अवाना के ओवर में 2 छक्कों के साथ उन्होंने पांच चौके लगाए थे। इनमें से एक चौका उन्होंने नो बॉल पर लगाया था। इसके अतिरिक्त आईपीएल में क्रिस गेल ने भी 2011 में 1 ओवर में सात बाउंड्री लगाई थी।

ऋतुराज गायकवाड़ ने खेली 220 रन की पारी 

ऋतुराज गायकवाड दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। उन्होंने 159 गेंदों में 220 रन की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 16 छक्के लगाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 138 .36 का था। उन्होंने 9 छक्के आखरी के दो बार में जड़े थे।

उनकी इस तूफानी पारी के दम पर महाराष्ट्र की टीम सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में बोर्ड पर पांच विकेट के नुकसान पर 330 रन बनाए। इस बात में कोई हैरानी नहीं है कि कप्तान के अलावा कोई भी बल्लेबाज 40 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया था।

यहाँ क्लिक कर देखें ऋतुराज गायकवाड़ के छक्कों का वीडियो 

इसे भी पढ़ें-‘हम संजू को नहीं खिला सकते…’ शिखर धवन ने बताया, आखिर क्यों किया गया सैमसन को प्लेइंग इलेवन से बाहर