Sachin Tendulkar seen with Shubman Gill

सचिन तेंदुलकर: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 युवाओं के नाम रहा है. इस साल आईपीएल में कई युवा खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से फैंस को दिल जीता है. वहीं बात करें अगर गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज शुभमन गिल  Shubman Gill) की तो उन्होंने इस साल अपने शानदार बल्लेबाजी से पुरी दुनिया को प्रभावित किया है. शुभमन गिल ने इस साल आईपीएल में अब तक 3 बार शतकीय पारी तो वहीं 4 अर्धशतीय की पारी खेला है.

बीते 26 मई को आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालीफाई मुकाबला खेला गया था और उस मुकाबले में शुभमन गिल के शतकीय पारी के बदौलत ही गुजरात की टीम को जीत हासिल हुई थी. दूसरे आईपीएल क्वालीफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम को हराने के बाद शुभमन गिल अपने रूमर ससुर के साथ नज़र आए थे और अब उस दौरान की शुभमन गिल की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.

रूमर ससुर के साथ नज़र आए शुभमन गिल

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) और शुभमन गिल को लेकर सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा होती रहती है. दरअसल, फैंस को लगता है कि शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर के बीच कुछ चल रहा है लेकिन अभी तक उन दोनों ने इस विषय में किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन फैंस उन दोनों की अक्सर चर्चा करते रहते हैं.

Sachin Tendulkar seen with Shubman Gill

वहीं आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में जीत हासिल करने बाद शुभमन गिल सचिन तेंदुलकर के साथ बात चीत करते हुए नज़र आए और उस दौरान की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.

क्या शुभमन गिल और सारा की शादी के लिए मान गए सचिन तेंदुलकर

शुभमन गिल और सचिन तेंदुलकर की तस्वीर वायरल होने के बाद से फैंस सोशल मीडिया पर सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल की शादी की बातें करने लगे हैं. दरअसल, फैंस का कहना है कि सचिन तेंदुलकर शुभमन गिल के शानदार बल्लेबाजी से काफी ज्यादा प्रभावित हैं और ऐसे में उन्होंने गिल के साथ अपनी बेटी की शादी तय कर दी हैं.

फैंस की इन बातों में कितना दम है ये तो अब शुभमन गिल और सचिन तेंदुलकर ही बता सकते हैं. हालांकि, आधिकारिक तौर पर तो इस विषय में अभी तक किसी भी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

ALSO READ THIS-WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम में बड़ा उलटफेर, अब इस प्रकार हैं नई 15 सदस्यीय टीम इंडिया