आईपीएल 2022 का पहला क्वालीफायर कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया, जहां हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की गुजरात ने संजू सैमसन(Sanju Samson) की राजस्थान को 7 विकेट से हरा कर आईपीएल 2022 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
गुजरात की ओर से इस जीत के हीरो बने डेविड मिलर (David Miller) जिन्होनें 68 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए पारी के अतिंम ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा की पहली 3 गेंदो पर 3 छक्के लगाकार 189 रनों का बड़ा लक्ष्य तीन गेंद शेष रहे हासिल कर लिया और अपनी टीम को फाइनल में पहुँचा दिया।
गुजरात की टीम काफी बेहतर खेली- Sanju Samson
“हमने 20 ओवर में काफी अच्छा लक्ष्य तैयार किया था इसमें कोई संदेह नहीं, क्योंकि जिस तरह पावरप्ले में गेंद स्वींग हो रही थी, लेकिन हमने फिर भी काफी अच्छा स्कोर खड़ा किया, मगर गुजरात की टीम काफी बेहतर खेली और इसीलिए उन्होनें यह लक्ष्य इतनी आसानी से हासिल कर लिया। पहली पारी में देखें तो पिच में काफी तेज और उछाल भी था तो ऐसे में मैं खुद को लक्की कहुंगा कि मैंनें उस बीच पावरप्ले में अहम रन बटौरे, लेकिन पिच काफी मुश्किल थी और देखा जाए तो हमने बावजूद इसके काफी अच्छी तरह फिनिश किया था”
हमारे गेंदबाज तारीफ के काबिल- Sanju Samson
“इस पिच पर आकर ऐसी मुश्किल परिस्थितियों में और साथ-साथ इतने तगड़े बॉलिंग अटैक के सामने इतना बड़ा लक्ष्य खड़ा करना वाकई हमारे बल्लेबाजों की तारीफ के काबिल है, हम वाकई काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और हमारी गेंदबाजी भी देखें तो उसमें हमारे पाचों अहम गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं इस पूरे टुर्नामेंट में”
टॉस की अहम भुमिका- Sanju Samson
“रियान पराग के टीम में होने से काफी मदद मिलती है, लेकिन अगर हम दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करें तो इसका औऱ भी फायदा देखने को मिलता है, हमने पूरे टुर्नामेंट में काफी बेहतर क्रिकेट खेला है, कुछ थोड़े बहुत हम यहां-वहाँ भटक गए इस मैच में लेकिन हमें पूरा विश्वास है कि हम अगले मैच में पूरे बदलाव के साथ मैदान में उतरेंगे और अच्छा खेल खेलेगें, वैसे भी इस खेल में टॉस की काफी अहम भुमिका होती है जो कि हमारे हाथ में बिल्कुल भी नहीं होता तो अब हम उम्मीद करते हैं कि अगले मैच में अच्छा खेल खेलें”