भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें रविंद्र जडेजा को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया है। बीसीसीआई (BCCI) ने 17 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान 31 अक्टूबर को ही कर दिया था। चोट लगने के कारण रविंद्र जडेजा को बाहर कर दिया गया है जिसके चलते शाहबाज अहमद को टीम इंडिया में मौका दिया गया है। हालांकि इस टीम में एक बार फिर से ऋषभ पंत को जगह दी गई लेकिन संजू सैमसन (Sanju Samson) को बाहर कर दिया गया है।
संजू सैमसंग को किया गया बाहर
आपको बता दें बांग्लादेश के दौरे के लिए कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में होगी वहीं उप कप्तान केएल राहुल को बनाया गया है। इस ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले राहुल त्रिपाठी रजत पाटीदार को भी मौका दिया गया है। हालांकि इस टीम में ऋषभ पंत को एक बार फिर से मौका दिया गया है लेकिन संजू सैमसन को नहीं खिलाया गया है। ऋषभ पंत इन दिनों बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। कुलदीप सिंह को मौका दिया गया है।
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज़ अहमद, अक्षर पटेल, डब्ल्यू सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन।
इसे भी पढ़ें-IPL 2023 में सबसे महंगा बिक सकता हैं ये खिलाड़ी, सभी 10 टीमें लगा सकती हैं इस ऑलराउंडर पर बोली