भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी संजू सैमसन (Sanju Samson) इन दिनों लगातार टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। संजू सैमसन (Sanju Samson) को T20 वर्ल्ड कप में भी खेलने का मौका नहीं दिया गया था जिसके बाद बीसीसीआई को काफी आलोचनाओं का शिकार होना भी पढ़ा था। संजू सैमसन (Sanju Samson) को बाहर करना बीसीसीआई के लिए काफी भारी पड़ रहा है।

इसी बीच एक और बहुत बड़ी खबर सामने आई थी कहा जा रहा था कि संजू सैमसन (Sanju Samson) को आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड (Ireland Cricket Board) ने अपने देश के लिए खेलने के लिए बुलाया है। संजू सैमसन (Sanju Samson) ने आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड को एक ऐसा जवाब दिया है जिसे सुनकर हर भारतीय नागरिक का सिर गर्व से से ऊंचा हो गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने दिया था ऑफर

रिपोर्ट के अनुसार संजू सैमसन (Sanju Samson) को आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक आश्वासन दिया था कि अगर वह अगर अपना क्रिकेट कर यार आगे बढ़ाना चाहते हैं तो आयरलैंड के लिए वह खेल सकते हैं। हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक संजू सैमसन (Sanju Samson) ने उनके प्रस्ताव को ठुकराते हुए बहुत बड़ी बात कही थी।

उन्होंने साफ तौर पर कह दिया है कि अंतरराष्ट्रीय लेवल में किसी दूसरे देश के लिए खेलने पर विचार नहीं करेंगे। वह अपने देश भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं।

आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने नहीं दिया कोई ऑफर

स्पोर्ट्सकीड़ा जैसी एक बड़ी वेबसाइट ने जानकारी दी है कि उन्होंने आयरलैंड क्रिकेट से इस बात की जानकारी मांगी और उनके बोर्ड ने इस बात को सिरे से खारिज किया है कि उन्होंने संजू सैमसन को अपने देश से खेलने का कोई ऑफर नहीं दिया हैं, ये सिर्फ एक अफवाह हैं, जो भारतीय मीडिया में घूम रही हैं. बता दें, कि अब तक संजू सैमसन ने भी इस मामले में कुछ भी नहीं कहा है.

आयरलैंड को चाहिए संजू जैसा खिलाड़ी

आयरलैंड क्रिकेट टीम इन दिनों एक ऐसे खिलाड़ी की तलाश कर रही है, जो अंतरराष्ट्रीय लेवल में अपने देश को आगे बढ़ाएं। शानदार बल्लेबाजी करे और साथ में कप्तानी भी शानदार तरीके से करें। वही आपको बता दे अगर संजू सैमसन (Sanju Samson) ने ऐसा कर लिया होता तो उन्हें BCCI का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी इस्तीफा देना पड़ता।

हालांकि भारत का एक ऐसा खिलाड़ी है जो दूसरे देश के लिए खेलता हुआ नजर आ रहा है। भारतीय पूर्व कप्तान उन्मुक्त चंद अमेरिका के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

Read More- बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, 12 साल बाद वापसी करेगा ये दिग्गज