अर्जुन तेंदुलकर ने जड़ दिया शतक तो सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा ने दिया ऐसा रिएक्शन, पोस्ट शेयर कर भाई पर लुटाया प्यार

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) क्रिकेट में काफी नाम कमाया है। अब उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर ( Arjun Tendulkar ) क्रिकेट में अपना नाम कमाने निकल पड़े हैं। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ( Arjun Tendulkar ) रणजी ट्रॉफी में तहलका मचाते हुए नजर आए हैं। घरेलू क्रिकेट टीम के सबसे बड़े टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के नए सीजन की शुरुआत 13 दिसंबर से हो चुकी है।

अब इस मैच में गोवा की तरफ से सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) खेलते हुए नजर आ रहे थे। अर्जुन तेंदुलकर ( Arjun Tendulkar )ने शानदार शतक जड़ते हुए सभी का दिल जीत लिया है। अर्जुन तेंदुलकर ( Arjun Tendulkar )के शतक जड़ने पर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने अपने भाई पर भरपूर प्यार लुटाया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है।

सारा तेंदुलकर ने लूटाया प्यार

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ( Arjun Tendulkar ) ने जब शतक जड़ा तो उनकी बहन सारा तेंदुलकर का बड़ा एक्शन आया है। सारा तेंदुलकर ने अपने भाई की तारीफों के तो पुल ही बांध दिए हैं। सारा तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है,

“आपकी सारी मेहनत और धीरे धीरे धीरे रंग ला रही है और यह तो अभी शुरुआत है आपकी बहन होने पर मुझे गर्व है।”

सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) की यह पोस्ट इन समय सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बनी हुई है।

अर्जुन तेंदुलकर ने जड़ा शानदार शतक

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ( Arjun Tendulkar )ने रणजी ट्रॉफी में शानदार डेब्यू करते हुए 120 रनों की बेहतरीन पारी खेली है। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ( Arjun Tendulkar )ने एक बार फिर से वही इतिहास दोहरा दिया है एक समय ऐसा था जब सचिन तेंदुलकर ने 34 साल पहले फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था ।

उन्होंने अपना पहला मैच 1988 में खेला था इस दौरान भी उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली थी। जहां सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 100 रन बनाए थे तो वही अर्जुन तेंदुलकर ( Arjun Tendulkar ) ने अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए 120 रनों की पारी खेली है।

इसे भी पढ़ें-रणजी डेब्यू में अर्जुन ने तोड़ा अपने पिता सचिन तेंदुलकर का सबसे ख़ास रिकॉर्ड, जानें कौनसा