जब भी भारत और पाकिस्तान (Ind Vs Pak ) के बीच मैच होता है, तो दोनों ही देश की जनता टीवी के आगे एक टक लगा कर बैठ जाती है। हाल ही में एशिया कप को लेकर दोनों टीमों के क्रिकेट बोर्ड में जुबानी जंग भी हुई थी। अब ऐसे में एशिया कप 2023 पाकिस्तान में होने वाला है।
इस पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव ने यह बात साफ की थी कि भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाने वाली हैं। जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और चीफ रमीज राजा ने भी अलग बयान दिया था।
उन्होंने यह भी बोला था कि यदि भारतीय टीम एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आती है, तो टूर्नामेंट के किसी भी न्यूट्रल वेन्यू हुआ तो शायद पाकिस्तान एशिया कप 2023 ना खेले। अब इन सारी बातों के बीच शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भी अपना बड़ा बयान दर्ज कराया है। उनके बयान से सभी लोग हैरान हो गए हैं
शाहिद अफरीदी ने कही बड़ी बात
पाकिस्तान के खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने बात करते हुए बोला कि
“क्रिकेट की वजह से पाकिस्तान और भारत के रिश्ते हमेशा बेहतर रहे हैं. यहां तक भारतीय भी पाकिस्तान को इंडिया में क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहते हैं।”
उन्होंने इसके आगे यह भी बोला कि
”ऐसा नहीं है कि हमारे पास मेजबानी के राइट्स नहीं हैं और हम इसकी मेजबानी के लिए गिड़गिड़ा रहे हैं। हमने निष्पक्ष तरीके से अधिकार हासिल किये हैं। अगर भारत नहीं आना चाहता है, तो वो नहीं आएंगे। अगर पाकिस्तान से एशिया कप छीन लिया जाता है, तो शायद हम खुद ही एशिया कप से बाहर हो जाएंगे।”
आखिरी बार 2008 में हुआ था मैच
ज्ञात हो कि एशिया कप के लिए ही साल 2008 में आखिरी बार भारतीय टीम ने पाकिस्तान के मैदान में खेला था। अब देखने वाली बात यह है कि क्या भारतीय टीम एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान जाएगी या फिर इस टूर्नामेंट को न्यूट्रल वेन्यू में खेला जाने वाला है।
बता दें कि साल 2001 में होने वाले वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत ही करेगा। वर्ल्ड कप को लेकर पाकिस्तान की ओर से धमकी मिली थी कि यदि भारतीय टीम एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आएगी, तो पाकिस्तान की टीम भी वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं जाएगी।
इसे भी पढ़ें-OMG! 0,0,0,0,0,0,0,0,0, इस बल्लेबाज का जीरो से हैं ख़ास रिश्ता, 30 पारियों में 23 बार शून्य पर लौटा पवेलियन