Pak vs Eng : पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड (Pakistan vs England) ने 1-0 से बढ़त हासिल की। यह मैच रावलपिंडी के मैदान में हुआ, जिसमें पाकिस्तान को 74 रनों से इंग्लैंड ने हार का मुंह दिखाया। तो वहीं इस टेस्ट सीरीज में बेन स्टोक्स की टीम ने बढ़िया प्रदर्शन किया है। उसकी हर जगह चर्चा हो रही है।
ऐसे में यह बोलना सही होगा कि अब यह टेस्ट क्रिकेट तो एक नई पहचान देने में लगी है। ज्ञात हो कि इंग्लिश टीम के इस तरह के प्रदर्शन को देखकर हर ओर उसकी चर्चा हो रही है। इस लिस्ट में अब शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का नाम भी शामिल हो गया है। शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने इंग्लैंड की टीम की काफी तारीफ की है।
74 रनों से मिली हार
ये मैच रावलपिंडी के मैदान में हुआ जहां पर इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को 74 रनों से हार का मुंह दिखाया , जिसके बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान टीम को लोग काफी ट्रोल कर रहे हैं और इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड टीम की काफी तारीफ हो रही है।
इस लिस्ट में शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का नाम भी शामिल है। उन्होंने अपना दिल खोलकर इंग्लिश टीम की बहुत ही तारीफ की है। उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है उन्होंने बोला कि जो दिल दिखाते हुए इंग्लैंड ने अपनी पारी घोषित की वैसी स्थिति में अगर पाकिस्तान होता तो ऐसा कभी नहीं करता।
इंग्लैड की तारीफ के बांधे पुल
शोएब अख्तर ने अपने यू ट्यूब चैनल पर वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने बोला कि
‘बहुत अफसोस हुआ कि पाकिस्तान ने इस मैच में चांस ही नहीं लिया। मेरा ख्याल था कि इंग्लैंड ने पाकिस्तान को एक मौका दिया था। इंग्लैंड ने ये कहा कि आप अपना टेस्ट मैच बचा लो, हम टेस्ट क्रिकेट को बचा लेते हैं। आप अपनी टीम में जगह बचा लो, हम अपने बॉलर्स को तोड़ देते हैं। लेकिन पाकिस्तान ने इस मौके का फायदा नहीं उठाया। ये फर्क माइंडसेट का है। अगर इस परिस्थिति में पाकिस्तान होता तो क्या वो पारी घोषित करते? कभी नहीं करते।’
इसके आगे उन्होंने कहा कि
‘इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) ने आते ही कहा था कि वो टेस्ट क्रिकेट को बदलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम टेस्ट क्रिकेट में भी रन अ बॉल खेलेंगे। उन्होंने कहा कि हम टेस्ट मैचों में ड्रॉ की तरफ नहीं जाएंगे। जो रूट ने भी कहा कि मैं परवाह ही नहीं करता कि ये मैच पाकिस्तान जीते या हम हारें। जब इस किस्म का माइंडसेट होता है दुनिया में तो नतीजे कैसे आते हैं, नतीजे ऐसे ही आते हैं। जब आपकी नियत ही नहीं होती जीतने की, इतने गंदे विकेट पर, अच्छा भला विकेट उस पर चांस ही नहीं लिया किसी ने।’
इसे भी पढ़ें-कहीं दूसरे मैच में न हो जाए पहले वनडे जैसे हाल, इसीलिए Rohit Sharma करा सकते हैं इन 2 खिलाड़ियों को डेब्यू