शुभमन गिल: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) के बाद से अब टीम इंडिया जुलाई के महीने में वेस्टइंडीज का दौरा करने वाली हैं. वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 के मुकाबलों की सीरीज खेलने वाली हैं.
इस साल सितंबर में एशिया कप आयोजन भी होना है और उसके बाद अक्टूबर में वर्ल्ड कप का आयोजन होना है ऐसे में BCCI भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी जैसे विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाले 2 मैचों के टेस्ट सीरीज से आराम देकर भारत की B टीम को भेज सकती है.
क्योंकि भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों को एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए खुद फिट करना और तैयारी के लिए समय चाहिए. ऐसे में काफी हद तक चांस है कि भारत की B टीम के कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल को दी जा सकती है और इसके अलावा रिंकू सिंह, सरफराज खान जैसे अन्य खिलाड़ियों को भी मौका दिया जा सकता है.
वेस्टइंडीज दौरे पर भारत की B टीम के कप्तान हो सकते हैं शुभमन गिल
शुभमन गिल भारतीय टीम के उभरते हुए खिलाड़ी हैं और पीछले कुछ सालों में गिल के बल्लेबाजी के उभरते हुए क्लास को देखकर क्रिकेट के दुनिया के कई दिग्गजों ने उन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य बताया है.
आईपीएल 2023 में भी शुभमन गिल ने अपने शानदार प्रदर्शन से फैंस को काफी ज्यादा प्रभावित किया है और इसी वजह से ऐसा प्रतित हो रहा है कि अगर BCCI वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए भारत की B टीम भेजता है तो शुभमन गिल को कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है.
हालांकि, इससे संबंधित BCCI ने अभी किसी भी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन सुत्रों का मानना है कि वेस्टइंडीज दौरे पर अगर B टीम जाती है तो उसके कप्तान शुभमन गिल हो सकते हैं.
वेस्टइंडीज दौरे पर भारत की संभावित B टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, सरफराज खान, जितेश शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, अक्षर पटेल, सुयश शर्मा, शार्दुल ठाकुर, आकाश मधवाल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह
यह भी पढ़ें-विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया घोषित, हार्दिक पांड्या कप्तान, धोनी को बनाया गया टीम का कोच