अगर आप 1xBET Online Betting से पैसा कमाना चाहते हैं, तो यहाँ क्लिक कर अपना अकाउंट बनाए: 1xBET Online Betting   PROMOCODE वाले ऑप्शन पर आपको 1x_1137974 डालना हैं, जिससे आपकों 25000 तक का बोनस मिलेगा. PROMOCODE डालना भूलना नहीं.

टीम इंडिया के उभरते सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल एक बार फिर सुर्खियों में है अपने बल्लेबाजी के दम पर विरोधी टीम के छक्के छुड़ाने वाले गिल अपने निजी जिंदगी के कारण भी खबरों में रहते हैं पिछले कई महीनों से गिल और सारा तेंदुलकर के बीच अफेयर की खबरें वायरल होती रहती है हालांकि इन दोनों ने कभी भी पब्लिक तौर पर अफेयर की बात नहीं की है.

शुभमन गिल को छोड़ ओरहान के साथ समय बिता रही सारा

काफी लंबे समय से क्रिकेटर शुभमन गिल का नाम सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ जोड़ा जाता है कई बार मीडिया में इसको लेकर खबरें चली है और एक लाइव मैच के दौरान तो फैंस ने भी हूटिंग की थी. लेकिन इस बार एक तस्वीर के कारण गिल को बड़ा धक्का लगा है.

दरअसल सारा तेंदुलकर ने पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर एक लड़के के साथ फोटो शेयर की थी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फोटो में दिख रहे व्यक्ति का नाम ओरहान अवत्रमणि है और पहले इनका नाम अजय देवगन की बेटी के साथ भी जोड़ा गया था, इस तस्वीर के आने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया जाहिर की है.

सारा तेंदुलकर पिछले काफी समय से लंदन में पढ़ाई के सिलसिले में रह रही है कुछ समय पहले शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर ने एक ही रेस्टोरेंट की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किए थे, जिसके बाद सही हम दोनों की डेटिंग करने की खबर वायरल हो रही थी.

IPL में गिल ने जीती थी ऑरेंज कैप 

बता दें कि भले ही लव लाइफ में शुभमन गिल को धक्का लगा हो, लेकिन उनकी बल्लेबाजी फॉर्म अच्छी हैं और वह वर्तमान समय में टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेल रहे हैं.

IPL 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्होंने ऑरेंज कैप का ख़िताब भी जीता था. हालांकि वह टीम इंडिया के लिए WTC फाइनल में कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे.

अगर आप 1WIN Online Betting से पैसा कमाना चाहते हैं, तो यहाँ क्लिक कर अपना अकाउंट बनाए: https://1wtfxn.top

PROMOCODE वाले ऑप्शन पर आपको HHH619 डालना हैं, जिससे आपकों 25000 तक का बोनस मिलेगा. PROMOCODE डालना भूलना नहीं. अन्यथा आपकों बोनस नहीं मिलेगा.

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के कोच पद से राहुल द्रविड़ की छुट्टी, अब फिर से रवि शास्त्री बनेंगे भारत के हेड कोच