जिम्बाब्वे: क्रिकेट की दुनिया में हमें हमेशा कुछ न कुछ ऐसे किस्से सुनने को मिलते हैं जिसे सुन हमें अपने कानों पर विश्वास नहीं होता है। लेकिन कई बार ऐसे किस्से सच साबित होती हैं। हम भी कुछ ऐसे ही अनसुनी कहानी के बारे में बात करेंगे जिसे सुन आपके भी होश उड़ जाएंगे। वहीं, आज हम भी एक ऐसे ही खिलाड़ी की बात करेंगे जो की पाकिस्तान के मूल निवासी हैं लेकिन उन्होंने अपना इंटरनेशनल क्रिकेट एक दूसरे देश के लिए खेला है। तो चलिए जानते हैं की वह कौन सा खिलाड़ी रहा है।
पाकिस्तान में हुए पैदा और खेला जिम्बाब्वे के लिए
जिम्बाब्वे टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी सिकंदर रज़ा पाकिस्तान के सियालकोट पंजाब, पाकिस्तान में साल 1986 में हुआ था। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट की खस्ता हालत देख उन्होंने पाकिस्तान देश से क्रिकेट न खेलने का मन बनाया। जिसके बाद उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए साल 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। अब साल 2023 में सिकंदर रज़ा एक शानदार ऑलराउंडर के रूप में जाने जाते हैं। वहीं, जिम्बाब्वे के वह पहले ऐसे खिलाड़ी भी बने हैं जिसने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मैच खेला है।
शानदार रहा है अबतक का इंटरनेशनल करियर
सिकंदर रज़ा इस समय जिम्बाब्वे में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर में जिम्बाब्वे की टीम से खेलते हुए नजर आ रहे हैं और सिकंदर रज़ा ने वर्ल्ड कप क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन किया है। बात करें अगर सिकंदर रज़ा के इंटरनेशनल करियर की तो उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है। सिकंदर रज़ा ने अबतक जिम्बाब्वे के लिए 17 टेस्ट मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने अबतक 1187 रन बनाए हैं और गेंद से उन्होंने 34 विकेट झटके हैं।
जबकि सिकंदर रज़ा ने अबतक 129 वनडे मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने 3764 रन जड़े हैं। जबकि इतने ही मुकाबलों में 76 विकेट चटकाए हैं। वहीं, बात करें सिकंदर रज़ा के टी20I करियर की तो उन्होंने अबतक जिम्बाब्वे के लिए 66 टी20 मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने 128.86 की स्ट्राइक रेट से 1259 रन बनाए हैं। जबकि उन्होंने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया है और 38 विकेट हासिल किए हैं।
यह भी पढ़ें: एशिया कप में 3 बार आपस में भिड़ेगी भारत और पाकिस्तान की टीमें, आज ही नोट कर ले तीनों मैचों की तारीख