तारक मेहता का उल्टा चश्मा कोमेडी के साथ-साथ एक जागरूकता का संदेश देने वाला भी एक ऐसा शो बन चूका है. जिसमे हर किसी एक्टर को अपने-अपने अभिनय के द्वारा किसी न किसी उपलक्ष पर ऐसे किरदार दिए जाते हैं. जो हमारे समाज में अच्छी बाते बताते हैं. जैसी कि बड़ो का सम्मान करना, बुजुर्ग और बेसहारा लोगो की मदद करना इसके साथ-साथ इस सीरियल के बच्चे कभी गरीब बच्चों को पढ़ाते हैं. कभी किसी भी कमजोर या असहाय लोगो की मदद करते हैं. ये सभी बाते इस शो को देखने वाले दर्शकों और उनके बच्चों सहित बुजुर्गो को बहुत ही पसंद आती है. जिस वजह से इस शो के सभी बच्चे आज कई लोगों के आयडियल बन चुके हैं.
त्रिपेंद्र जेठालाल घड़ा [टप्पू]
इस शो में टप्पू का करेक्टर करने वाले बच्चे का असली नाम भव्य गाँधी है. जो अब हेंडसम युवा हो चूके है. इनकी इस शो में और बच्चो से ज्यादा पोपुलारिटी होने की वजह से एक शो 9 हजार रुपया प्रतिदिन दिया जाता है. जिस वजह से इनकी मंथली इनकम तकरीबन 2.25 लाख रूपये है. टप्पू जेठालाल और दया बेन के इकलौते बेटे है. अपने दोस्तों के साथ सोसायटी में खूब मौज मस्ती करना और क्रिक्रेट खेलते समय भिड़े भाई की खिड़की तोड़ दिया करता था. जिस वजह से आये दिन हंगामा और मस्ती छाई रहती थी. शरारत के साथ-साथ टप्पू बहुत ही पड़ाकु और समझदार बच्चा है. वो हमेशा अपने पेरेंस और सोसायटी के सभी बड़ो की इज्जत करता है. आज टप्पू युवाअवस्था में आ चूका है. और वो अपने बचपन की दोस्त सोनू को पसंद करता है.
सोनू का असली नाम
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू का किरदार निभाने वाली लड़की का असली नाम निधी भानुशाली है. इनकी मंथली इनकम तकरीबन 2 लाख रूपये है. इन्हें हर रोज के शो के 8 हजार रूपये दिए जाते है. जिनमे से 25 दिन काम होता है. सोनू इस सीरियल में आत्माराम तुकाराम और माधवी भाभी की बेटी है. जो टप्पू सेना की मेम्बर है. बच्चन से ही इनके साथ खेली और पड़ी हुई है. सोनू बहुत ही ज्यादा समझदार और होनहार बच्ची है. आज सोनू बड़ी हो चुकी है. जो दिखने में बहुत ही सुंदर है.
गोगी के बारे में कुछ बाते
गोगी का इंट्रेस्टिंग करेक्टर निभाने वाले बच्चे का नाम समय साह है इन्हें भी शो में एक दिन का 8 हजार रुपया मिलता है. जिसके हिसाब से इनकी मंथली इनकम तकरीबन 2 लाख रूपये है. इन्होने इस शो में एक सरदार बच्चे का रोल किया है. जो बहुत ही ज्यादा क्यूट है. गोगी के माता पिता रोशन सिह सोढ़ी और रोशन कौर रोशन सिह सोढ़ी है. गोगी टप्पू का बचपन का दोस्त है. इनका करेक्टर बहुत ही बिंदास और मौज मस्ती वाला है. जो हर ख़ुशी की बात में अपने पिता के साथ भंगड़ा करने लगते है