भारतीय क्रिकेट टीम में कई प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी खेल रहे है और पिछले कई सालों में अच्छी तादाद में शानदार युवा खिलाड़ी टीम से अलग-अलग मौके पर जुड़े हैं कुछ खिलाड़ियों की पोजीशन भारतीय टीम में लंबे समय तक निश्चित हो जाती है तो वहीं कुछ खिलाड़ियों को प्रतिभावान होने के बावजूद भी टीम से बाहर रहना पड़ता है।
अमूल मजूमदार, वसीम जाफर, मुरली कार्तिक जैसे कई खिलाड़ियों के उदाहरण है जो अच्छे रिकॉर्ड और टैलेंट के बावजूद भी टीम में अपनी जगह सुनिश्चित नहीं कर पाए थे।
संजू-पृथ्वी और सरफराज आयरलैंड के लिए खेलते आ सकते नजर
मौजूदा समय में जहां एक ओर ग्लैमर से भरपूर T20 लीग में खेलने का मौका मिलता है जहां पैसा और शोहरत दोनों है लेकिन कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय लेवल पर खेलने की इच्छा रखने के कारण दूसरी एसोसिएट या टेस्ट प्लेइंग देशों में पलायन कर अपना सपना पूरा करते हैं इस सूची में केविन पीटरसन, इमरान ताहिर, सिकंदर रज़ा जैसे खिलाड़ियों का नाम प्रमुख है।
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन काफी समय से डोमेस्टिक और आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद वे नियमित रूप से भारतीय टीम में शामिल नहीं हो सके केरल के लिए क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है।
पृथ्वी शा और 17 साल भी लंबे समय से आईपीएल और रणजी ट्रॉफी में रनों का अंबार लगाते हुए नजर आए हैं लेकिन कई कारणों की वजह से उन्हें भी भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं सरफराज खान भी 13 शतक और 80 की औसत के बावजूद टीम इंडिया से खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा हैं, ऐसे में अब यह तीनों खिलाड़ी देश छोड़ आयरलैंड के लिए अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत कर सकते हैं।
जानें आयरलैंड के लिए ही क्यों खेलेंगे तीनों खिलाड़ी?
पिछले साल दिसंबर के महीने में एक पोस्ट वायरल हो रही थी जिसमें क्रिकेट आयरलैंड की ओर से संजू सैमसन को आयरलैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का आमंत्रण मिला था। हालांकि उस पोस्ट पर कई विवाद भी हुए लेकिन उन्मुक्त चंद के यूएसए के लिए खेलने का फैसला लेने के बाद इस बहस को बल मिला है। माना जाता हैं आयरलैंड टीम इंडिया के क्रिकेटरों को कई ऑफर देती हैं, इसलिए भविष्य में ये तीनों खिलाड़ी आयरलैंड से खेलते हुए नजर आएँगे, तो ये कोई हैरान करने वाली बात नहीं होगी।