भारतीय टीम फिलहाल WTC का फाइनल खेलने इंग्लैंड गई हैं, इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी और इसके बाद जुलाई के महीने में वेस्टइंडीज दौरे पर जा रही है इस सीरीज में टीम 3 एकदिवसीय, 3 T-20 और 2 टेस्ट खेलेगी.
विश्वकप की दृष्टि से यह दौरा काफी अहम है क्योंकि टीम इंडिया अपनी कमियों को दूर करने का प्रयास कर रही है साथ की मज़बूत बेंच स्ट्रेंथ तैयार कर रही है जिससे बैकअप मिलने में भारतीय टीम को कोई परेशानी नहीं हो.
वेस्टइंडीज दौरे पर रिंकू-यशस्वी जैसे युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
वेस्टइंडीज दौरे पर कई नए खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह मिल सकती है इस सूची में 3 ऐसे खिलाड़ी भी है जिन्हे आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन का इनाम दिया जा सकता है वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज में रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल और अर्जुन तेंदुलकर को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है.
विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने राजस्थान के लिए खेलते हुए इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया और इससे पहले घरेलू सत्र में भी उनके बल्ले से रन निकले थे. जायसवाल ने इस सीजन में 14 मैचों में 48 की औसत से 625 रन बनाए हैं.
कोलकाता के लिए खेलते हुए रिंकू सिंह ने करीब 60 की औसत से 474 रन बनाए है. फिनिशर के तौर पर रिंकू सिंह भारतीय टीम को मध्यक्रम में मजबूती दे सकते है. इनके अलावा मुंबई इंडियंस के अर्जुन तेंदुलकर ने भी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था, वहीं उनके पिताजी सचिन की वजह से एक मौका भारतीय टीम में खेलने का मिल सकता है.
वेस्टइंडीज दौरे के लिए 15 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक
अगर यह 15 खिलाड़ी वेस्टइंडीज दौरे पर जाते हैं, तो टीम इंडिया के वनडे सीरीज जीतने की संभावना काफी बढ़ जाएगी, क्योंकि यह एक संतुलित टीम नजर आ रही हैं, जो वेस्टइंडीज को उसी की धरती पर मात दे सकती है.
यह भी पढ़ें: वीरेंद्र सहवाग बनेंगे टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता, कोहली की छुट्टी कर अपने भांजे को देंगे मौका