आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में प्रस्तावित है, 29 साल में यह पहला मौका होगा जब आईसीसी का कोई बड़ा टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जाएगा इससे पहले 1996 वनडे विश्व कप का आयोजन भारत श्रीलंका और पाकिस्तान में किया गया था अगर पाकिस्तान में हालात सही रहते हैं तो भारतीय टीम भी चैंपियंस ट्रॉफी खेलने लाहौर और कराची के मैदानों पर उतरेगी।

2025 चैंपियंस ट्रॉफी खेलने टीम इंडिया जायेगी पाकिस्तान 

भारतीय टीम इससे पहले 2004 और 2006 में पाकिस्तान के दौरे पर गई थी वहीं 2012 में पाकिस्तान टीम भारत में वनडे और टी20 सीरीज खेलने आयी थी।

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन आखिरी बार 2017 में इंग्लैंड में किया गया था इसके बाद 2021 में आयोजन स्थगित कर दिया गया था 2017 में पाकिस्तान ने भारत को फाइनल हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। आईसीसी ने वर्ष 2021 में टेस्ट चैंपियनशिप का आयोजन किया और चैंपियंस ट्रॉफी फॉर्मेट को आगे के लिए प्रस्तावित किया गया था।

लाहौर कराची के मैदानों पर छक्के-चौके लगाते दिखेंगे विराट और रोहित

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के मैदान में खेलने वाले सभी भारतीय खिलाड़ी पहली बार इस देश में खेलते हुए नजर आएंगे मौजूदा टीम में कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो 2006 के दौरान भारतीय टीम में शामिल था।

टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा पहली बार लाहौर और कराची के मैदानों में खेलते हुए नजर आ सकते हैं इन दोनों खिलाड़ियों के पाकिस्तान में बड़ी फैन फॉलोइंग रहीं है वहीं विराट कोहली का प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ काफ़ी अच्छा रहा है।

पाकिस्तान में क्रिकेट को लेकर बेहद उत्साह का माहौल रहता है साथ ही पिछ्ले कुछ सालों में वहां क्रिकेट की वापसी हुई है ऐसे में अगर भारतीय टीम 2025 में पाकिस्तान का दौरा करती है तो शानदार खेल की उम्मीद जताई जा सकती है और एक अलग ही वातावरण में क्रिकेट खेला जाएगा, क्रिकेट का जुनून एशिया की किसी भी देश में एतिहासिक रहता है