वैसे तो टीम इंडिया (Team India) में कई दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं लेकिन इनमें से कुछ ही खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जिनके बच्चे भी उन्हीं की तरह अपने करियर में सफलता हासिल कर पाए हैं या फिर उस कामयाबी को ओर अग्रसर हैं। इनमें चाहे हम राहुल द्रविड़ के बेटे की बात कर लें या फिर सौरव गांगुल की बेटी की बात कर लें, ये ,सब दिग्गज खिलाड़ियों के बच्चे भी आज बिल्कुल इन्हीं के नक्शे कदम पर चलने की ओर अग्रसर हैं.. तो आईए आज इस आर्टिकल में हम ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बच्चों के बारे में जानेंगे जो आज कामयाबी की ओर अग्रसर हो चुके हैं..
समित द्रविड़
इस सूची में हम सबसे पहले जानते हैं टीम इंडिया (Team India) में वॉल ऑफ क्रिकेट कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ के बारे में जो फिलहाल माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं। आपको बता दें कि, समित एक जूनियर क्रिकेटर भी हैं और उन्होनें बैंगलोर यूनाइटेड क्रिकेट क्लब और टाइगर कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए अंडर-14 टीम से क्रिकेट भी खेला है। इसके आलावा समित को तैराकी का भी शौक है और वैसे भी हम सब इस बात का अंदाजा लगा ही सकते हैं जिस तरह राहुल द्रविड़ एक हुनर से भरे इंसान हैं ठीक उसी तरह उनके बेटे समित भी होंगे।
सना गांगुली
हमारी इस सूची में दूसरे नंबर पर नाम आता है टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान और वर्तमान समय में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली का जो कि स्कूल पास आउट हैं और अब फिलहाल इंग्लैंड की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में अपनी आगे की पढ़ाई पूरी कर रही हैं। आपको बता दें कि, सना ने अपनी स्कूली पढ़ाई ला मार्टिनियर फॉर गर्ल्स और लोरेटो हाउस स्कूल से की है जो कि कोलकाता में ही स्थित है। इसके अलावा सना एक बहुत अच्छी डांसर भी हैं तो वहीं उन्हें तैराकी का भी काफी शौक है।
मयास कुंबले
तीसरे नंबर पर इस सूची में नाम आता है टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज स्पिनर रहे अनिल कुंबले के बेटे मयास कुंबले का जो कि फिलहाल द इंटरनेशनल स्कूल बैंगलोर में अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी कर रहे हैं। इसके अलावा उनकी खासियत आपको बता दें कि मयास को वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी का शौक भी है और वह भी अक्सर अपने पिता अनिल कुंबले के साथ फोटोग्राफी करते नजर आते हैं क्योंकि कुंबले को खुद फोटोग्राफी का काफी शौक है।
आरुणि कुंबले
जहां भाई को वाईल्डलाइफ फोटोग्राफी का शौक है तो वहीं बहन प्रोफेशनली चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। दरअसल मैं यहां बात कर रहा हुँ अनिल कुंबले की बेटी आरुणि कुंबले की जो स्कूल पास आउट करने के अलावा ग्रेजुएशन भी पूरी कर चूकी हैं और अब वो एक चार्टर्ड अकांउटेंट हैं। आपको बता दें कि, आरुणि ने अपनी स्कूल जो है वो सोफिया हाई स्कूल से पूरी की थी जबकि ग्रेजुएशन इंपीरियल कॉलेज, लंदन से किया है।
अर्जुन तेंदुलकर
विश्वभर में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले टीम इंडिया (Team India) के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने बीते साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की ओर से डेब्यू किया था। जहां इस युवा खिलाड़ी ने गेंदबाजी में अपनी प्रतिभा को दर्शाया था तो वहीं आईपीएल में भी अर्जन मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा हैं। हालांकि पिछले दो सालों से वह इस टीम से जुड़े हुए हैं लेकिन इन दो सालों में अर्जुन को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं दिया गया है ऐसे में अभी भी अर्जुन को आईपीएल में अपना हुनर दिखाने का बेसब्री से इंतजार है।
सारा तेंदुलकर
जहां एक तरफ भाई क्रिकेट के मैदान पर अपने हुनर को दर्शा रहा है तो वहीं बहन मेडिकल की पढ़ाई कर रही है। दरअसल यहां में बात कर रहा हुं सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर की जिन्होनें मुंबई के धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की है तो वहीं यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से मेडिकल की पढ़ाई की है। इसके अलावा सारा को एक्टिंग का भी शौक है और उन्होनें पिछले साल एक विज्ञापन के लिए काम भी किया था।