विश्व कप के इतिहास में कई शानदार बल्लेबाजों ने खेला हुआ हैं और अपनी टीमों के लिए जमकर रन बनाए हुए हैं. आज हम आपकों अपने इस ख़ास लेख में आज उन पांच खिलाड़ियों का नाम बताएंगे, जिन्होंने विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाये हुए हैं.
सचिन तेंदुलकर
विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर आते हैं. उन्होंने अपने खेले 45 विश्व कप मैचों में 56.95 की शानदार औसत से कुल 2278 रन बनाये हुए हैं.
रिकी पोंटिंग

विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग आते हैं. उन्होंने अपने खेले 46 विश्व कप मैचों में 45.86 की शानदार औसत से कुल 1743 रन बनाये हुए हैं.
कुमार संगकारा

विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज कुमार संगकारा आते हैं. उन्होंने अपने खेले 37 विश्व कप मैचों में 56.74 की शानदार औसत से कुल 1532 रन बनाये हुए हैं.
ब्रायन लारा
विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा आते हैं. उन्होंने अपने खेले 34 विश्व कप मैचों में 42.24 की शानदार औसत से कुल 1225 रन बनाये हुए हैं.
एबी डीविलियर्स
विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवे स्थान पर साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डीविलियर्स आते हैं. उन्होंने अपने खेले 23 विश्व कप मैचों में 63.52 की शानदार औसत से कुल 1207 रन बनाये हुए हैं.