विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में ज्यादा से ज्यादा चौके लगाना हर बल्लेबाज की तमन्ना होती है. आज हम भी आपकों अपने इस लेख में विश्व कप के इतिहास के उस खिलाड़ी का नाम बताएंगे, जिसने विश्व कप में 240 से भी ज्यादा चौके लगाए हैं. बता दें, कि दुनिया का एकमात्र बल्लेबाज है, जिसने विश्व कप में 240 से ज्यादा चौके लगाए हुए हैं.
सचिन ने लगाए है 240 से ज्यादा चौके
जिस खिलाड़ी की बात हम कर रहे हैं वह और कोई नहीं बल्कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर है. उन्होंने ही विश्व कप के इतिहास में 240 से ज्यादा चौके लगाए हुए हैं. विश्व कप के इतिहास में 240 से ज्यादा चौके सचिन तेंदुलकर के अलावा किसी भी खिलाड़ी ने नहीं लगाए हैं.
45 मैच में कुल 241 चौके सचिन के नाम
सचिन तेंदुलकर ने विश्व कप के इतिहास में कुल 45 मैच खेले हुए हैं. जिसमे उन्होंने 56.95 की शानदार औसत के साथ 2278 रन बनाये हुए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 88.98 का रहा है. उन्होंने विश्व कप के इतिहास में कुल 15 अर्धशतक और 6 शतक लगाये हुए हैं. उन्होंने अपने खेले 45 विश्व कप के मैचों में कुल 241 चौके लगाए हुए हैं.
27 छक्के भी सचिन के नाम

सचिन तेंदुलकर के नाम सिर्फ 241 चौके ही नहीं हैं. उनके नाम विश्व कप के इतिहास में 27 छक्के भी है. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल के क्रिकेट करियर में कुल 6 विश्व कप खेले थे. उन्होंने साल 1992 से लेकर साल 2011 तक लगातार कुल 6 विश्व कप खेले. उनका विश्व कप में प्रदर्शन हमेशा ही काफी अच्छा रहा है.