विश्व कप में ज्यादा से ज्यादा मैच खेलना हर किसी खिलाड़ी का सपना होता है, लेकिन कुछ दिग्गज खिलाड़ी ही विश्व कप के ज्यादा से ज्यादा मैच खेल पाते हैं. आज हम आपकों अपने इस ख़ास लेख में दुनिया के ऐसे क्रिकेटर के बारे में बताने वाले हैं. जिसने विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 46 मैच खेले हुए हैं.
रिकी पोंटिंग ने खेले हैं विश्व कप में सबसे ज्यादा 46 मैच

विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 46 मैच खेलने का शानदार रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम है. उन्होने अपने देश के लिए विश्व कप में कुल 46 मैच खेले हुए हैं. उनसे ज्यादा मैच विश्व कप के इतिहास में अन्य किसी भी खिलाड़ी ने नहीं खेले हैं.
शानदार रहा हैं पोंटिंग का विश्व कप में रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने विश्व कप के इतिहास में कुल 46 मैच खेले हुए हैं. जिसमे उन्होंने 45.86 की शानदार औसत के साथ 1743 रन बनाये हुए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 79.95 का रहा है. उन्होंने विश्व कप के इतिहास में कुल 6 अर्धशतक और 5 शतक लगाये हुए हैं.
अपनी कप्तानी में दो बार ऑस्ट्रेलिया को बनाया चैंपियन
रिकी पोंटिंग के लिए विश्व कप बल्ले के साथ-साथ कप्तानी के लिहाज से भी अच्छा रहा है. उन्होंने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को दो बार विश्व विजेता बनाया था. उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 2003 और 2007 का विश्व कप जीता था.
वहीं वह 1999 की विश्व कप विजेता टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने 1996 से लेकर 2011 तक लगातार कुल 5 विश्व कप खेले हैं.