इन दो टीमों के बीच हो सकता है world test championship का फाइनल मुक़ाबला, भारत को पहुंचने में हो सकती है मुश्किल

World test championship: T20 वर्ल्ड कप 2022 अब खत्म हो चुका है। T20 वर्ल्ड कप 2022 को इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने जीत लिया है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने T20 वर्ल्ड कप 2022 में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल को जीतकर विश्व विजेता टीम बन गई है। T20 वर्ल्ड कप के बाद विश्व की सभी टीमें अब अगले साल होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को लेकर तैयारियों में जुटी हुई है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 2023 में जून में खेला जाएगा। आज हम आपको इस आर्टिकल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली 2 टीमों के नाम के बारे में बताने जा रहे हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इन दो टीमों के बीच खेला जा सकता है।

इन टीमों के बीच हो सकता है फाइनल

आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इस समय सबसे ऊपर बनी हुई है। जिसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम दूसरे नंबर पर बनी हुई है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में 70% अंक हैं और वही साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के 60% अंक हैं। अब यहीं से अनुमान लगाया जा सकता है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा। इन दोनों टीमों ने बहुत ही ज्यादा शानदार प्रदर्शन किया है।

इस नंबर पर है टीम इंडिया

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में चौथे स्थान पर है जबकि श्रीलंका क्रिकेट टीम भारतीय क्रिकेट टीम से आगे तीसरे स्थान पर बनी हुई है। क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में 52.08% अंक हैं। जबकि श्रीलंका क्रिकेट टीम 53.33% अंक के साथ भारतीय टीम से आगे बनी हुई है। भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है।

इसे भी पढ़ें-सूर्यकुमार यादव ने बताया अपना फेवरेट बैटिंग पार्टनर