ROHIT SHARMA KL RAHUL

विराट कोहली ने साल 2017 से लेकर साल 2021 तक भारतीय टी-20 और वनडे टीम की फुल टाइम कप्तानी की और इस दौरान उन्होंने भारत को कई दिपक्षीय सीरीज में जीत भी दिलाई. हालांकि वह भारत को साल 2019 वनडे विश्व कप और साल 2021 का टी-20 विश्व कप नहीं जीता पाए, जिसके चलते अब रोहित शर्मा को टीम का नया कप्तान बनाया गया है.

भारत को अक्टूबर साल 2022 में टी-20 विश्व कप खेलना है. हालांकि अगर इस विश्व कप में रोहित शर्मा चोटिल हो गए, तो उनकी जगह किसी और को कप्तान बनाया जाएगा और आज हम अपने इस खास लेख में उन 3 भारतीय खिलाड़ियों की ही बात करने वाले हैं, जिन्हें रोहित के चोटिल होने के बाद टी-20 विश्व कप में भारत का नया कप्तान बनाया जा सकता है.

केएल राहुल

अगर रोहित शर्मा टी-20 विश्व कप में चोटिल हो गए, तो निश्चित रूप से कप्तानी के सबसे बड़े दावेदार केएल राहुल ही रहेंगे, क्योंकि चयनकर्ता इन्हें पहले भी कई मैचों में कप्तानी की जिम्मेदारी दे चुके हैं. केएल राहुल को टी-20 का बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है. आईपीएल में भी यह पंजाब किंग्स के लिए कप्तानी कर चुके हैं और वर्तमान में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए कप्तानी कर रहे हैं.

हार्दिक पांड्या 

हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम के लिए आयरलैंड दौरे में कप्तानी की थी. साथ ही उन्होंने इस साल आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटन्स टीम को आईपीएल में जीत दिलाई थी. वह आईपीएल और भारत के लिए खुद को एक बेहतर कप्तान साबित कर चुके हैं. ऐसे में अगर रोहित शर्मा चोटिल होते हैं, तो निश्चित ही हार्दिक पांड्या को कप्तानी देने के बारे में भारतीय चयनकर्ता विचार कर सकते हैं.

ऋषभ पंत

ऋषभ पंत ने अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से भारतीय टीम में अपनी एक अहम जगह बना ली है. वह वर्तमान समय में तीनों फॉर्मेट के बेहतरीन खिलाड़ी माने जाते हैं. साथ ही ऋषभ पंत को आईपीएल में कप्तानी करने का एक अच्छा अनुभव भी मिल गया है. ऐसे में चयनकर्ता भविष्य में जरुर ऋषभ पंत को भारत का कप्तान बनाने के बारे में सोच सकते हैं.