रोहित युग में पैदा होने की सजा भुगत रहा है यह खिलाड़ी, रनों के अंबार के बावजूद नहीं मिल रहा है टीम इंडिया में मौका

भारतीय क्रिकेट टीम ऐतिहासिक तौर पर बल्लेबाजी के मामले में मजबूत रही है, ऐसे कई नाम भारतीय क्रिकेट में हमेशा रहे हैं जिनके कारण टीम मजबूत हुई है, बल्कि बड़े टूर्नामेंटों को भी जीतने में कामयाब रही है मौजूदा दौर में जहां T20 और वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजों का रोल काफ़ी महत्वपूर्ण माना जाता है, इन्हे बल्लेबाजों के दम पर टीम इंडिया ने काफी सालों तक क्रिकेट की दुनिया में अपना सिक्का चलाया है.

कई खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन का नहीं मिला इनाम

भारतीय क्रिकेट इतिहास में मैं ऐसे खिलाड़ियों की लंबी लिस्ट है, जिनका घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन रहा है लेकिन इसके बावजूद भी वह कभी देश के लिए नहीं खेल पाए. रणजी ट्रॉफी में अपने समय सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अमुल मजूमदार कभी भारतीय टीम के लिए नहीं खेल पाए.

इसी तरह रणजी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले राजेंद्र गोयल को भी कभी टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला यह वही दौर था, जब टीम में बिशन सिंह बेदी, इरापल्ली प्रसन्ना, भागवत चंद्रशेखर और वेंकटरमण खेला करते थे.

यशस्वी जायसवाल को है टीम में मौके का इंतज़ार

आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी फॉर्म में नजर आए यशस्वी जयसवाल को टीम इंडिया में मौका मिलने की उम्मीद है यह माना जा रहा है कि वेस्टइंडीज और आयरलैंड दौरे पर उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है लेकिन नियमित तौर पर यशस्वी टीम में जगह बनाने में अभी नाकामयाब साबित हो सकते हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि टीम के नियमित ओपनिंग जोड़ी रोहित शर्मा और शुभमन गिल की है और यह दोनों लंबे समय से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

भविष्य में रोहित को रिप्लेस करेंगे यशस्वी जायसवाल

टीम इंडिया के नियमित ओपनर रोहित शर्मा अभी 36 साल के हैं और अगले कुछ सालों में है रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं ऐसे में नए ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर यशस्वी जायसवाल अपना दावा ठोक सकते हैं आईपीएल के दौरान उनकी आक्रामक बल्लेबाज बल्लेबाजी के सभी कायल हुए थे वहीं जायसवाल टेस्ट में भी बढ़िया खेल दिखा सकते है। वैसे भी उनकी तकनीक और टेंपरामेंट शानदार है.

- Advertisment -

Most Popular