कभी टीम इंडिया का भविष्य कहे जाने वाले पृथ्वी शॉ हमेशा किसी ना किसी कारण से खबरों में बने रहते है. पिछ्ले दोनों उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक महिला उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रही थी जिसके बाद पृथ्वी शॉ उन पर भड़क गए और हाथापाई भी हुई यह वीडियो बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, लेकिन मैदान पर टीम इंडिया में वापसी पर उनके फैंस इंतजार कर रहे हैं, विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले पृथ्वी आईपीएल में भी इस साल फ़्लॉप रहे थे.

पृथ्वी शॉ को नहीं मिल रहा टीम इंडिया में मौका

कभी 15 साल की उम्र में क्रिकेटिंग जगत में अपने बल्लेबाजी का लोहा साबित करने वाले शॉ लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं एक समय उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग से की जाती थी, लेकिन टीम इंडिया बढ़ते कंपटीशन और मौजूदा दौर के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के कारण भी पृथ्वी शॉ भारतीय टीम में जगह बनाने में नाकामयाब रहे हैं. भारत के लिए शॉ ने आखिरी टेस्ट मैच 2020 में और वनडे मैच 2021 में खेला था अभी तक पृथ्वी शॉ भारतीय टीम के लिए 5 टेस्ट 6 वनडे और 1 T20 खेल चुके हैं.

टीम इंडिया के टीम इंडिया की शानदार ओपनिंग जोड़ी रोहित शर्मा और शुभमन गिल के कारण भी शॉ को भारतीय टीम में जगह नहीं मिल रही है इसके आलवा उनका आईपीएल फॉर्म भी कुछ खास नहीं रहा था, हालांकि उनके बल्ले से रणजी ने अच्छे रन निकले थे, इस प्रदर्शन को उन्हें आईपीएल में जारी रखने की जरूरत है.

नशा और लड़की बाजी में बर्बाद हो रहा करियर

विस्फोटक बल्लेबाज के टीवी शो पृथ्वी शा 18 साल की उम्र में भारतीय टीम में पदार्पण करने वाले खिलाड़ी बने थे इस समय वह टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन ऐसा माना जाता है कि आगे चलकर कुछ सालों बाद वह भारतीय टीम में मजबूत स्थान बनाने में कामयाब रहेंगे, क्योंकि अन्य खिलाड़ियों की तुलना में उनकी उम्र अभी काफी कम है दूसरा ये कि उनके टैलेंट और तकनीक की बराबरी कोई दूसरा बल्लेबाज करता हुआ नजर नहीं आता है.

अगर पृथ्वी शॉ को बीसीसीआई समय रहते सही से ग्रूम करने में कामयाब रही तो यह बल्लेबाज आगे चल कर टीम में सफलता के नए मुकाम हासिल करने में सक्षम है.

फिलहाल नशा और लड़की बाजी में उनका करियर बर्बाद हो रहा हैं, वह एंटी डोपिंग का बैन भी झेल चुके हैं. वहीं मॉडल निधि तपाड़िया के साथ अफेयर को लेकर भी चर्चाओं में है.