भारत में इस साल वनडे विश्व कप का आयोजन होने जा रहा है 5 अक्टूबर से भारत के अलग-अलग मैदानों पर वनडे विश्व कप के मैच खेले जाएंगे. कुल 10 टीमें इस बार विश्व कप में हिस्सा ले रही है और यह टूर्नामेंट 2019 के फॉर्मेट के आधार पर खेला जाएगा जहां पर सभी टीमों का एक-एक मैच एक दूसरे के विरुद्ध होगा. घरेलू टीम होने के नाते भारत पर इस टूर्नामेंट को जीतने का दबाव रहेगा और इसी कवायद में बीसीसीआई एक मजबूत टीम बनाने पर काम कर रही है.
विराट कोहली की जगह ले सकते है ऋतुराज गायकवाड़
टीम इंडिया के सबसे शानदार बल्लेबाज विराट कोहली लगातार अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं उनके बल्लेबाजी के करोड़ों फैंस है जो उन्हें लगातार रन बनाते हुए देखना चाहते हैं विराट की भूमिका टीम में बेहद अहम है.
मिडिल ऑर्डर में वह कैसे बल्लेबाज है जो टीम को मजबूती प्रदान करते हैं वनडे विश्वकप की दृष्टि से देखा जाए, तो विराट कोहली का रोल बेहद अहम रहने वाला है, लेकिन उनके टीम में स्थान को अगर कोई चुनौती दे सकता है, तो वह युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ है, जो लगातार आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं.
टीम को मजबूती देने की काबिलियत रखते हैं ऋतुराज गायकवाड़
ऋतुराज गायकवाड़ एक सशक्त बल्लेबाज के रूप में भारतीय टीम में शामिल हो सकते हैं वह मैदान के सभी और शॉट खेलने की काबिलियत रखते हैं और उनका हालिया फॉर्म भी बेहद शानदार रहा है घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र के नहीं खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड़ पिछले संस्करण में कप्तानी करते हुए भी नजर आए थे.
जय शाह के खास प्लेयर है ऋतुराज गायकवाड़
ऋतुराज गायकवाड़ ने घरेलू क्रिकेट में 24 मैच खेले हैं जिसमें 40 की औसत से 1577 रन बनाए है इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं इस 26 वर्षीय प्लेयर में 71 लिस्ट ए मैच खेले हैं जिनमें 60 की शानदार औसत से 3926 रन बनाए हैं. बीसीसीआई के सचिव जय शाह किसी युवा खिलाड़ी को टीम की कमान देने पर अगर विचार करेंगे, तो ऋतुराज गायकवाड़ उनमें प्रमुख नाम होगा.