करीना कपूर बॉलीवुड की सफलतम अभिनेत्रियों में से एक है. एक समय उन्हें बॉलीवुड की नंबर-1 अभिनेत्री भी माना जाता था. उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर में कई हिट फ़िल्में दी हुई है. आज हम आपकों अपने इस ख़ास लेख में करीना कपूर के बॉलीवुड करियर की उन तीन फिल्मों के बारे में ही बताएंगे, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था और जमकर कमाई की थी.
आइये डालते हैं करीना कपूर के बॉलीवुड करियर की तीन सफलतम फिल्मों में एक नजर :
बजरंगी भाईजान
‘बजरंगी भाईजान’ को करीना कपूर के बॉलीवुड करियर की सबसे सफल फिल्म में से एक कहा जाता है. उनकी इस फिल्म ने भी कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. उनके इस फिल्म ने करीब 320 करोड़ रूपये कमाए थे. इस फिल्म में उनके साथ मुख्य भूमिका में सलमान खान थे.
सिंघम रिटर्न
करीना कपूर की साल 2014 में आई फिल्म ‘सिंघम रिटर्न’ ने भी दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ी थी. इस फिल्म ने भारत में करीब 145 करोड़ रूपये का अच्छा कारोबार किया था और यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ मुख्य भूमिका में अजय देवगन थे. इन दोनों की जोड़ी की फिल्म में जमकर तारीफ़ हुई थी.
थ्री इडियट
थ्री इडियट फिल्म करीना कपूर के ही नहीं, बल्कि पूरे भारतीय सिनेमा जगत की सबसे कामयाब फिल्म मानी हाती है. इस फिल्म में भी बताया गया है, कि इंसान को कामयाबी पाने के लिए पढ़ाई नहीं करनी चाहिए, बल्कि काबिल बनने के लिए पढ़ाई करनी चाहिए. अगर काबिल बनने के लिए इंसान पढ़ाई करता है, तो कामयाबी खुद ही उसके पीछे आती हैं.
हमारा एकमात्र लक्ष्य आपके पास तक सच्ची खबर पहुंचाने का है. अगर आपकों हमारे आर्टिकल पसंद आये, तो प्लीज हमारे आर्टिकल को लाइक और शेयर करें व खबरों की ताजा जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें. हम आपकों सबसे पहले क्रिकेट, WWE और मनोरंजन की ख़बरें देंगे.