youngest players to debut in Test cricket: टेस्ट क्रिकेट में बहुत जल्दी डेब्यू का मौका मिलना आसान नहीं होता है, क्योंकि किसी भी खिलाड़ी को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने के लिए घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होता है. जब कोई खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार या फिर बहुत ज्यादा विकेट हासिल करता है, तभी उसे अपने देश की डेब्यू कैप हासिल होती है.
 
हालांकि कभी-कभी चयनकर्ता कुछ खिलाड़ियों की प्रतिभा देखकर ही टीम में चुन लेते हैं और उन्हें बहुत कम उम्र में ही उन्हें अपने टेस्ट डेब्यू का मौका मिल जाता है. आज हम आपको अपने इस खास लेख में टेस्ट क्रिकेट इतिहास के उन टॉप-5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने सबसे कम उम्र में डेब्यू किया था. 

5. सचिन तेंदुलकर- 16 साल 205 दिन 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने के मामले में पांचवें स्थान पर सचिन तेंदुलकर आते हैं. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 15 नवंबर 1989 को कराची के मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला था.
जब सचिन तेंदुलकर ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था, उस समय उनकी उम्र मात्र 16 साल और 205 दिन थी. अपने डेब्यू टेस्ट पारी में इन्होने 24 गेंद का सामना करते हुए 15 रन बनाए थे. भले ही डेब्यू सचिन के लिए कुछ खास ना रहा हो, लेकिन बाद में उन्होंने इतने रन बना डाले की लोग आज उन्हें क्रिकेट का भगवान कहते हैं. सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर में कुल 200 मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 53.78 की औसत से 15921 रन बनाए हुए हैं. 

4. आकिब जावेद-  16 साल 189 दिन 

आकिब जावेद ने पाकिस्तान टीम के लिए 10 फरवरी 1989 को न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन के मैदान पर अपना डेब्यू किया था. दरअसल, जिस समय इस तेज गेंदबाज ने डेब्यू किया था, उस समय इनकी उम्र 16 साल 189 दिन थी. फिलहाल इनका नाम सबसे कम उम्र में डेब्यू करने के मामले में चौथे स्थान पर मौजूद हैं.
हालांकि आकिब जावेद के लिए उनका डेब्यू कुछ खास नहीं रहा, क्योंकि वह दोनों पारियों में विकेट हासिल नहीं कर पाए थे. आगे चलकर इनका क्रिकेट करियर अच्छा रहा और इन्होने पाकिस्तान के लिए खेले अपने 22 टेस्ट मैचों में 54 विकेट हासिल किये. साथ ही अपने खेले 163 वनडे मैचों में इन्होने 182 विकेट हासिल किये. 

3. मोहम्मद शरीफ-  15 साल 128 दिन 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने के मामले में तीसरे स्थान पर बांग्लादेश के मोहम्मद शरीफ आते हैं. इस खिलाड़ी ने 15 साल 128 दिन की उम्र में अपना डेब्यू जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलवायो के मैदान पर साल 2001 में किया था. इन्हें इस मुकाबले में सिर्फ एक विकेट हासिल हुआ था.
बांग्लादेश के मोहम्मद शरीफ का करियर ज्यादा लंबा नहीं चल पाया. उन्होंने अपने खेले 10 टेस्ट मैच में मात्र 14 विकेट हासिल किये और अपने खेले 9 वनडे मैचों में 10 विकेट हासिल किये. बल्ले से भी इनका टीम के लिए कोई खास योगदान नहीं रहा, टेस्ट में जहां इनके नाम 122 रन है, वहीं वनडे में मात्र 53 रन उनके बल्ले से निकले थे. 

2. मुस्ताक मोहम्मद- 15 साल 124 दिन  

15 साल 124 दिन की उम्र में मुस्ताक मोहम्मद को पाकिस्तान के लिए डेब्यू करने का मौका मिल गया था, जिस वजह से यह इस लिस्ट के दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. 26 मार्च 1959 को वेस्टइंडीज के खिलाफ लाहौर के मैदान पर मुस्ताक मोहम्मद को डेब्यू करने का मौका मिला था.
मुस्ताक मोहम्मद एक ऑलराउंडर खिलाड़ी थे, हालांकि वह अपने डेब्यू में विकेट नहीं चटका पाए थे और बल्ले के साथ मात्र 14 रन बना पाए थे. आगे चलकर मुस्ताक मोहम्मद ने पाकिस्तान के लिए 57 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 39.17 की औसत के साथ 3643 रन बनाए, साथ ही 79 विकेट भी उन्होंने अपने टेस्ट करियर में हासिल किये हैं. 

1. हसन राजा– 14 साल 227 दिन  

टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के हसन राजा के नाम हैं. 24 अक्टूबर 1996 को जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान ने 14 साल 227 दिन के हसन राजा को डेब्यू करने का मौका दे दिया था. अपने डेब्यू में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे हसन राजा ने 48 गेंद पर 27 रन बनाए थे. दूसरी पारी में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल पाया और यह मुकाबला पाकिस्तान ने 10 विकेट के अंतर से जीत लिया था.
अगर हसन राजा के क्रिकेट करियर की बात करें, तो इन्होने पाकिस्तान के लिए अपने खेले 7 टेस्ट मैचों में 26.11 की औसत से 235 रन बनाए थे. वहीं अपने खेले 16 वनडे मुकाबलों में 18.61 की औसत के साथ कुल 242 रन बनाए थे. 2 अर्धशतक उनके बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में निकले, वहीं एक अर्धशतक उन्होंने वनडे क्रिकेट में भी बनाया है.