कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2022 का पहला क्वालीफायर मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीत कर पहले राजस्थान की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, जहां राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए हैं।
राजस्थान की ओर से जोस बटलर ने सर्वाधिक 89 रनों की पारी खेली तो वहीं बटलर की इस पारी के दौरान मैदान पर एक वाक्या देखने को मिला, जहां गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कैच पकड़ते वक्त मैदान पर काफी बुरी तरह फिसलते नजर आए। इसे देखने के बाद मैदान पर मौजूद साथी खिलाड़ी भी हैरान हो गए.
Hardik Pandya मैदान पर बाल-बाल बचे
दरअसल यह वाक्या पहली पारी के 17 ओवर के दौरान देखने को मिला जब जोस बटलर 43 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे और उनके सामने गुजरात के गेंदबाज अल्जारी जोसेफ गेंदबाजी कर रहे थे। तभी ओवर की दूसरी गेंद पर बटलर ने लॉन्ग ऑफ की दिशा में एक हवाई शॉट खेला जिसका पूरी तरह उनके बल्ले के साथ संर्पक भी नहीं हुआ था लेकिन बावजूद इसके गेंद सीमा रेखा के पार चली गई।
इससे भी ज्याद हैरान वाली बात यह है कि लॉन्ग ऑफ पर गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मौजूद थे लेकिन उनकी खराब कैलकुलेशन के कारण वह मैदान पर गंभीर चोट लगने से बाल-बाल बच गए।
यहाँ क्लिक कर देखें वीडियो
— Sachhi Khabars Cricket (@sachhikhabars) May 24, 2022
गुजरात फाइनल में पहुंची
गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जा रहे आईपीएल 2022 के पहले क्वालीफायर मैच में गुजरात को राजस्थान की टीम ने 189 रनों की बड़ा लक्ष्य दिया है, जिसका पीछा करते हुए फिलहाल हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की गुजरात टाइटंस ने 3 विकेट के नुकसान पर यह रन बना लिए है और गुजरात की टीम फाइनल में पहुंच गई है।