टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपनी प्रतिक्रियाओं और टिप्पणियों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं कई बार उनके ट्वीट बहुत वायरल हुए हैं नवाब आफ नजफगढ़ के नाम से पहचान रखने वाले विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इन दिनों एक बार फिर चर्चा में हैं क्रिकेट की दुनिया में खबर है कि बीसीसीआई उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है।
दरअसल पिछले 6 महीनों से भारतीय टीम के राष्ट्रीय सिलेक्टर का पद खाली है इससे पहले चेतन शर्मा चीफ सिलेक्टर थे लेकिन विवादों में पड़ने के कारण उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
सहवाग बन सकते हैं भारत के मुख्य चयनकर्ता
वीरेंद्र सहवाग ने कुछ साल पहले अपने टि्वटर अकाउंट से भारतीय टीम का चीफ सिलेक्टर बनने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं 2019 में किए गए एक ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि “मुझे सिलेक्टर बनना है कौन मुझे मौका देगा” इसके बाद उनके फैंस ने अलग-अलग रिएक्शन दिए थे और यह ट्वीट उस समय काफी वायरल भी रहा था।
भारत के लिए 100 से ज़्यादा टेस्ट मैच खेल चुके वीरेंद्र सहवाग रिटायरमेंट के बाद भी निरंतर क्रिकेट से जुड़े रहे है वह कोच और सपोर्टिंग भूमिका में भी रहे है इसके अलावा सहवाग अपनी क्रिकेट एकेडमी और स्कूल के कारोबार में भी रहे है। ऐसे में सूत्रों की माने तो BCCI सहवाग को भारतीय टीम का अगला मुख्य चयनकर्ता बना सकती है।
अपने भांजे को टीम में शामिल करेंगे सहवाग
वीरेंद्र सहवाग के मुख्य चयनकर्ता बनने के बाद भारतीय क्रिकेट में क्या क्या बदलाव हो सकते हैं इसको लेकर चर्चा चल रही है लेकिन यह माना जा रहा है कि उनके चयनकर्ता बनने के बाद वह अपने भांजे यानी कि मयंक डागर को भारतीय टीम में शामिल कर सकते हैं।
मयंक हिमाचल प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट में प्रतिनिधित्व करते हैं और इसके अलावा आईपीएल में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं आईपीएल 2023 में वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे और छोटे कम अंतराल में उनका अच्छा प्रदर्शन रहा था।
हालांकि साथ में यह भी कहा जा रहा है कि टी20 क्रिकेट में वह कई बार विराट कोहली के स्ट्राइक रेट की आलोचना कर चुके हैं, ऐसे में वह उन्हें चयनकर्ता बनते ही टी20 की टीम से बाहर कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: करोड़ों फैंस के लिए आई बुरी ख़बर, आखिरकार चेन्नई के चहेते ने कर दिया संन्यास का ऐलान