Source: Getty

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 विश्वकप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने इंडिया को 10 विकेट से हराया और फाइनल में पहुंची. 

Source: Getty

इस मुकाबले में कई सारे रिकॉर्ड बने, साथ ही भारत के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, आइए कुछ रिकॉर्ड देखें. 

Source: Getty

1. विश्वकप 2022 में विराट ने 4 अर्धशतक जड़ें:

पाक के खिलाफ 82 रन, नीदरलैंड के खिलाफ 62, बांग्लादेश के खिलाफ 64 और इंग्लैंड के खिलाफ 50 रनों की अर्धशतीय पारी खेली है.

Source: Getty

2. टी20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी पार्टनरशिप

170*जॉस बटलर – ए हेल्स एडिलेड 2022 168 क्विंटन डी कॉक – आर रोसौव वी बान 2022 166 जयवर्धने – के संगकारा बनाम वेस्टइंडीज 2010 152*बाबर आजम – मोहम्मद रिजवान बनाम भारत 2021

Source: Getty

3. टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में विराट कोहली

72* बनाम दक्षिण अफ्रीका मीरपुर 2014 89* बनाम वेस्टइंडीज मुंबई वानखेड़े 2016 50 बनाम इंग्लैंड एडिलेड 2022

Source: Getty

4. टी20 विश्व कप बनाम शीर्ष आठ रैंकिंग वाली टीमों में केएल राहुल

3(8) बनाम पाक दुबई 18(16) बनाम न्यूजीलैंड दुबई 4(8) बनाम पाक मेलबर्न 9(14) बनाम दक्षिण अफ्रीका पर्थ 5(5) बनाम इंग्लैंड एडिलेड

5. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने T20I में 4000 रन पूरे किए, ऐसा करने वाले वो दुनिया के पहले खिलाड़ी भी बने.

Source: Getty

वीरेंद्र सहवाग के नाम दर्ज हैं 3 ऐसे रिकॉर्ड, जो कोहली-रोहित कभी नहीं तोड़ पाए

Source: Getty