क्रिकेट के भगवान Sachin Tendulkar के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है जिन्होंने 100 शतक लगाए हैं.
वही, 10 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे odi में विराट ने 91 गेंदों में 113 रनों की शतकीय पारी खेल 72वां अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़ा.
ऐसे में क्या किंग कोहली सचिन तेंदुलकर के 100 शतक का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे. तीन कारण जो बताते हैं विराट ऐसा करने नाकाम रहेंगे.
Source: Getty
किंग कोहली 34 साल के हैं, और वह ज्यादा से ज्यादा 5 से 6 साल यानि 40 की उम्र तक ही क्रिकेट खेलेंगे.
तीसरा कारण: करियर के बचे हैं कम साल
तीसरा कारण: करियर के बचे हैं कम साल
Source: Getty
ऐसें में कोहिल को 1-2 नहीं पूरे 28 शतक और लगाने होंगे, जो आसान नहीं. कयास लगाया जा रहा है कि कोहली सिर्फ दो फॉर्मेट ही खेलगें.
Source: Getty
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट वर्तमान समय में तीनों फॉर्मेटो के साथ ipl का भी हिस्सा हैं,
जिसकी वजह से उनके वर्क लोड पर भी भार पड़ रहा होगा.
दूसरा कारण: ज्यादा वर्क लोड
दूसरा कारण: ज्यादा वर्क लोड
Source: Getty
कई बार यह देखा गया है कि ज्यादा वर्क लोड की वजह से कोहली को कई सीरीज से आराम भी लेना पड़ा है.
Source: Getty
आने वाले समय में टीम इंडिया के बीजी शेड्यूल के कारण कोहली को आराम की जरूरत पड़ेगी ही, ऐसे में उनके लिए 100 शतक का सफर तय करना आसान नहीं होगा.
Source: Getty
पिछले तीन साल से खराब फॉर्म में चल रहे कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ़ शतक जड़ फॉर्म में वापसी की.
पहला कारण: फॉर्म में फिर आ सकती है गिरावट
पहला कारण: फॉर्म में फिर आ सकती है गिरावट
Source: Getty
10 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने अपने ODI करियर का 44वां और 72वां अंतर्राष्ट्रीय शतक भी जड़ा.
इन दोनों शतकों के बीच वो अन्य मैच में लय में नजर नहीं आ रहे थे,
ऐसे में संभावना है कि कोहली भविष्य में भी इस तरह की गिरावट का सामना कर सकता है.