भारत और पाकिस्तान, इन दोनों देशों के बीच जब भी होता है तो मैदान में भीड़ अचानक से बढ़ जाता, दोनों देशों के बीच क्रिकेट की बड़ी राइवलरी देखने को मिलती है.

दोनों देशों के क्रिकेटरों के बीच मैदान पर भी काफी गहमागहमी देखने को मिलती है. आइए देखें एक किस्सा जहां भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने शोएब अख्तर को भिखारी तक कह दिया था.

ये किस्सा साल 2004 का है, जब भारत पाकिस्तान दौरे पर थी, दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा था.

एक मैच में अख्तर बार बार सहवाग को परेशान कर रहे थे और गेंदबाजी करते के बाद कहते थे- ‘चौका मार के दिखा, चौका मार के दिखा.

वीरेंद्र को बार-बार परेशान करने पर सहवाग को गुस्सा  में कहा,

‘तू बॉलिंग कर रहा है या भीख मांग रहा है।’ इसके बाद बल्ले से जवाब देते हुए चौका भी लगा दिया.

बात दें, सहवाग ने इस सीरीज में ने ही मुल्तान टेस्ट में अपना पहला तिहरा शतक लगाकर इतिहास रचा था.

सहवाग ने 104 टेस्ट मैच खेला हैं. जिसमें 49.37 के औसत से 8586 रन बनाए हैं, जिसमें 23 शतक और 32 अर्धशतक लगाए हैं.

वहीं वीरेंद्र ने 251 वनडे मैच में उन्होंने 35.06 के औसत से 8273 रन बनाए.

साथ ही अपने खेले  19 टी20 मैच में उन्होंने 21.89 के औसत से 394 रन बनाए. सहवाग ने आईपीएल में उन्होंने 104 मैच खेलकर 2728 रन बनाए हैं. 

वीरेंद्र सहवाग के नाम दर्ज हैं 3 ऐसे रिकॉर्ड, जो कोहली-रोहित कभी नहीं तोड़ पाए

Source: Getty