bhuvneshwar kumar

आईपीएल (IPL 2022) का 70वां मुकाबला पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच वानखेड़े के मैदान पर खेला गया, जहां पंजाब किंग्स ने हैदराबाद के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की और 158 रनों के लक्ष्य को महज़ 15 ओवर में ही चेज कर लिया। इसी के साथ फिलहाल दोनों ही टीमों का आईपीएल के इस सीजन में सफर समाप्त हो गया है। जहां पंजाब की टीम इस जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर रही तो वहीं हैदराबाद की टीम आठवें स्थान पर रहीं।

इसके अलावा मैच की बात करें तो हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने मैच के बाद इस करारी हार के पीछे कई कारण बताए, इनमें खासतौर पर उन्होंनें अपनी टीम की इस हार का ठीकरा बल्लेबाजों के सर फोड़ा है.

हमनें लक्ष्य काफी छोटा रखा- Bhuvneshwar Kumar

Bhuvneshwar Kumar

 

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)  ने मैच के बाद बात करते हुए टीम की इस करारी हार पर कहा कि, “कप्तान बनकर काफी अच्छा महसूस जरूर कर रहा हुँ, लेकिन यह और बेहतर होता अगर हम आज का मैच जीत जाते, मगर मुझे लगता है कि हमने काफी कम रन बनाए यही कारण रहा कि पंजाब किंग्स ने 5 ओवर रहते ही यह लक्ष्य को आसानी से चेज कर लिया, लेकिन फिर भी हमे फिलडिंग भी बेहतर करनी चाहिए थी, जो कि हमने नहीं की और इसका नतीजा यह रहा कि हम मैच हार गए”

जीत की लय को बरकरार नहीं रख पाए 

bhuvneshwar kumar srh
bhuvneshwar kumar srh

भुवनेश्वर कुमार ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “वैसे यह इस सीजन का हमारा आखिरी मैच था इससे अब इतना फर्क पड़ता नहीं, लेकिन अगर हम पीछे मुड़ कर देखें तो हमने इस सीजन में अच्छा कमबैक करते हुए लगातार 5 मैच जीते थे और एक लय हासिल की थी लेकिन यह उस तरह बरकरार नहीं रह पाई जिस तरह हम चाहते थे, और देखा जाए तो हम ज्यादातर मैच जो हैं इस सीजन के दूसरे हाफ में आकर हारे हैं यानी कि हमारा सीजन का पहला हाफ काफी अच्छा बीता था”

“अब अगले सीजन में हम इन गलतियों पर वर्क करके आएंगे और उम्मीद करेगें कि इन्हें दोबारा न दोहराऐं, इस सीजन में उमरान मलिक, अभिषेक शर्मा से सकारात्मकता देखने को मिली तो वहीं ऐडन मार्करम और निकोलस पूरन ने भी काफी बेहतर खेल खेला, मेरे लिए ये सीजन काफी चुनौती भरा रहा क्योंकि लगातार मुझे इंजरी होती रहीं लेकिन में उम्मीद करता हुँ कि अगले सीजन में मैं अच्छी वापसी करूंगा”