Suresh Raina

भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) की गिनती बेहतरीन खिलाड़ियों में होती है। बाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने अपने शानदार करियर में कई मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा रैना ने अपनी ऑफ स्पिन से भी विरोधी टीम के बल्लेबाजों को परेशान किया और इतना ही नहीं रैना एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर होने के अलावा एक हंसमुख शख्सियत के तौर पर भी जाने जाते हैं.

उन्होनें कुछ समय पहले अपनी एक किताब ‘बिलीव: व्हाट लाइफ एंड क्रिकेट टौट मी’ (Believe: What Life and Cricket Taught Me) लॉन्च की थी जिसमें रैना ने भारत के महान क्रिकेटर रहे सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से जुड़ी एक मजेदार स्टोरी बताई है. जिसके बारे में आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में डिटेल में बताने वाले हैं, तो आइए जानते हैं..

जब Suresh Raina को समझ बैठे के सचिन का बेटा

Suresh Raina Sachin's son : 'Hi Arjun, how are you?' - Suresh Raina recalls hilarious incident, reveals he was mistaken as Sachin's son | Cricket News

दरअसल, ये बात साल 2006 की है जिस स्टोरी का जिक्र करते हुए सुरेश रैना (Suresh Raina) ने बताया कि टीम इंडिया किसी क्रिकेट दौरे के लिए फ्लाइट में थी. जहां रैना और तेंदुलकर भी फ्लाइट में थे और बिजनेस क्लास में बैठे थे. इस दौरान एक एयर होस्टेस सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के पास ऑटोग्राफ के लिए आई. वह इसी बीच रैना की तरफ मुड़ी और उन्हें सचिन का बेटा अर्जुन तेंदुलकर समझ लिया. उस एयरहोस्टेस ने रैना से कहा, ‘हाय अर्जुन, आप कैसे हैं? आपकी मां कैसी हैं?’

जब सचिन ने किया रैना के साथ मजाक

वहीं रैना इससे पहले कुछ बोल पाते, सचिन ने रैना (Suresh Raina) के साथ मस्ती-मजाक करने की सोची. जहां मास्टर ब्लास्टर ने कहा कि वह दोनों ठीक हैं, लेकिन अंजलि (सचिन की पत्नी) पढ़ाई पर ध्यान ना देने के लिए अर्जुन से नाराज हैं. बाद में एयर होस्टेस को अपनी गलती का एहसास हुआ. उसने देखा कि कोई रैना के साथ एक तस्वीर क्लिक कर रहा है, जिससे उसे एहसास हुआ कि वह अर्जुन नहीं बल्कि खुद एक भारतीय क्रिकेटर हैं, बाद में एयर होस्टेस उनके पास आई और माफी मांगी. जाहिर तौर पर वह अपनी बात के लिए शर्मिंदा थीं.