एशिया कप (Asia cup) और T20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) में लगातार भारत को हार मिलने से भारतीय टीम से बीसीसीआई संतुष्ट नहीं है। इन हार के बाद से बोर्ड ने पूरी चयन समिति पर प्रश्नचिन्ह लगाकर उसको बर्खास्त किया है।
वही इसके बाद बोर्ड ने अलग-अलग फॉर्मेट में कप्तानों के बदलाव पर भी विचार विमर्श करना शुरू कर दिया है, ऐसे में आगामी मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहता है तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी पर संकट छाया हुआ है।
वही कप्तानी को लेकर भी हार्दिक पंड्या का नाम सबसे ऊपर आ रहा है, मैच में टीम इंड़िया के हस्र को देखने के बाद अब ऐसा लगा रहा है कि भारतीय टीम को एक नए कप्तान की जरूरत है। इसके साथ ही यदि बोर्ड कप्तानी में कुछ बदलाव करता है तो तो रोहित शर्मा की कप्तानी में जाना पक्का है क्योंकि लगातार उनके खराब प्रदर्शन से फैंस में खासी नाराज़गी है।
3. Virat Kohli का कप्तानी का सफर
ऐसे में हम बात करेंगे भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) की, जिन्होंने टेस्ट मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा मैचों में टीम की कमान संभाली है। 68 टेस्ट किक्रेट मैचों में कोहली ने 40 टेस्ट मैच जीते है। और 17 मैचों में हार का सामना किया है।
उनकी कप्तानी में सिर्फ 11 मैच ड्रॉ हुए हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) के वनडे और टी-20 कप्तानी में आंकड़ों की बात करें तो 95 वनडे और 50 टी-20 मैच में टीम कप्तानी की है। 95 वनडे मैचों में 65 क्रिकेट मैच में जीत दर्ज की है। ऐसे में विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में अच्छे प्रदर्शन के मद्देनजर उन्हें कैप्टेंसी दी जाना सही विकल्प माना जा रहा है।
2. जोश और ऊर्जा के साथ मैदान में उतरते हैं विराट
अगर टीम इंडिया में विराट कोहली (Virat Kohli) की बात की जाए तो उनका नाम एक सफल क्रिकेट के तौर पर जाना जाता है। इसके साथ ही वह एक फिट खिलाड़ी के तौर पर भी जाने जाते हैं। वे ऐसे खिलाड़ी रहे है जिन्होंने लंबे समय तक कप्तानी की है।
विराट कोहली में वह क्षमता है जो तीनों फॉर्मेट में नियमित कप्तानी कर सकता है। इसके अलावा वे आईपीएल में भी वह बतौर कप्तान रहे। टेस्ट मैचों में जब तक विराट कोहली (Virat Kohli) ने कप्तानी कमान संभाली टीम इंडिया को ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।
1. बतौर कप्तान रोहित शर्मा हुए फेल
वही अनुभवी कप्तानों की बात करें तो हम पाते हैं कि टीम इंडिया के लिए लंबे समय तक महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी संभाली है इसके बाद किंग विराट कोहली (Virat Kohli) ने कप्तानी संभाली है। वहीं रोहित शर्मा ने एशिया कप, टी20 वर्ल्ड कप और बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरिज में लगातार खराब कप्तानी के नाकामी के किस्से शामिल है।
इसके अलावा टीम इंडिया में कप्तानी के लिए देखा जाए तो हार्दिक पंडित, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों का नाम सामने आता, लेकिन इन खिलाड़ियों का इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी का बहुत ही कम अनुभव है।
वहीं एक ओर विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी के आंकड़ों को देखते हैं तो पाते है कि टीम इंडिया में उनसे बेहतर कप्तान कोई नहीं है। वे एक समय पर अलग-अलग फॉर्मेट में कप्तानी कर खुद को साबित कर चुके है। इसी के साथ ही हर परिस्थिति में अपने को स्थिर कर पाते है।
Read More-बांग्लादेश दौरे पर इन 2 खिलाड़ियों को मिला होता मौका, तो भारत 3-0 से जीतता वनडे सीरीज