क्रिकेट में जितनी महत्वपूर्ण एक खिलाड़ी की बल्लेबाजी और गेंदबाजी होती है. उतनी ही महत्वपूर्ण उस खिलाड़ी की कैचिंग भी होती है. अपनी टीम में ज्यादा से ज्यादा योगदान देने के लिए खिलाड़ियों का एक अच्छा कैचर होना भी जरुरी है. आज हम आपकों अपने इस ख़ास लेख में विश्व कप इतिहास के सबसे ज्यादा 28 कैच पकड़ने वाले दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर के बारे में बताएंगे.
रिकी पोंटिंग ने पकड़े हुए हैं विश्व कप में सबसे ज्यादा 28 कैच
विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने के मामले में पहले स्थान पर रिकी पोंटिंग आते हैं. उन्होंने कुल 28 कैच विश्व कप के इतिहास में पकड़े हुए हैं. उनसे ज्यादा कैच विश्व कप के इतिहास में किसी भी खिलाड़ी ने नहीं पकड़े हुए हैं.
रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए विश्व कप में कुल 46 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने कुल 28 कैच पकड़े हुए हैं. लगभग हर 0.6 पारी में वह अपनी टीम के लिए कैच पकड़ लेते थे.
बल्ले के साथ भी विश्व कप में रहा हैं शानदार रिकॉर्ड

विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग आते हैं. उन्होंने अपने खेले 46 विश्व कप मैचों में 45.86 की शानदार औसत से कुल 1743 रन बनाये हुए हैं.
इस दौरान उन्होंने कुल 5 शतक भी विश्व कप में लगाये हुए हैं. बता दें, कि विश्व कप में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर के नाम है. उन्होंने 2200 से भी ज्यादा रन विश्व कप के इतिहास में बनाये हुए हैं. वह विश्व कप के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक भी रहे हैं.