टीम इंडिया के नियमित विकेटकीपर ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में इस समय श्रीकर भरत टीम में खेल रहे हैं. दरअसल ऋषभ पंत एक कार हादसे का शिकार हुए थे जिसके बाद वह 6 महीनों से मैदान से बाहर है गौरतलब है कि ऋषभ पंत का तीनों फॉर्मेट में शानदार रिकॉर्ड रहा है और वह लोअर ऑर्डर के लिए भारतीय टीम की मज़बूत कड़ी है.
WTC फाइनल बन सकता भरत के करियर का आखिरी मैच
आंध्र प्रदेश के तरफ से रणजी ट्रॉफी खेलने वाले श्रीकर भरत के प्रदर्शन पर कई सवाल खड़े कर रहा हैं. भरत टीम के लिए अभी तक पांच टेस्ट मैच खेल चुके हैं जहां महज 17 की औसत से 106 रन ही बना पाए हैं.
कई बार वह नाजुक परिस्थितियों में गलत शॉट मार कर वह पवेलियन लौट जाते हैं, जहां एक ओर टीम के लिए लोअर मिडल ऑर्डर काफी महत्वपूर्ण है ऐसे में एक नियमित विकेटकीपर का साधारण प्रदर्शन टीम के लिए चिंता का सबब बना हुआ है.
WTC फाइनल की पहली पारी में भी वह मात्र 5 रन बनाकर आउट हो गए थे. ऐसे में लग रहा हैं कि यह उनके करियर का अंतिम टेस्ट मैच भी हो सकता हैं.
भरत की जगह अब ईशान को मौका देगी टीम इंडिया
भारतीय टीम को अगले 2 साल के दौरान साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों से सीरीज खेलना है जहां परिस्थितियां भी अनुकूल नहीं होगी अथवा जीत का दबाव भी टीम पर होगा इस कंडीशन में श्रीकर भारत का टीम में नियमित रूप से खेलने पर संशय बना हुआ है.
अगर ऋषभ पंत लंबे समय तक टीम से बाहर रहते हैं तो भारतीय चयनकर्ता कई दूसरे नामों पर विचार कर सकते हैं इनमें रेलवेज के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने वाले उपेंद्र यादव लिमिटेड ओवर्स में भारतीय टीम के नियमित सदस्य ईशान किशन और आईपीएल में राजस्थान के लिए खेलने वाले संजू सैमसन के नाम पर भी विचार किया जा सकता है.
इन तीनों के अलावा सेलेक्टर्स केएल राहुल और सरफराज खान के नामों पर भी विचार कर सकते हैं. हालांकि टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि ऋषभ पंत जल्दी टीम से जुड़ेंगे और लोअर ऑर्डर को टेस्ट क्रिकेट में मजबूती प्रदान करेंगे.