WWE रॉ वियूअरशिप का स्तर लगातार हर हफ्ते घट रहा है, इसे बात को लेकर विंस मैकमैहन काफी चिंता में हैं. NXT को बढावा देने के लिए मैकमैहन, रॉ के कुछ स्टार्स को NXT में भेज रहे हैं, लेकिन अब रॉ खुद खतरे में नजर आ रही है.
इस हफ्ते WWE रॉ का शो ठीक ठाक रहा, एक्सट्रीम रूल्स के लिए स्टोरी बिल्डअप देखने को मिला, कोरोना महामारी के चलते स्टार प्लेयरों की कमी होने के कारण शो को काफी लंबा खींचा गया, जिससे WWE रॉ की वियूअरशिप घटी है और ऐसा तीसरी बार हुआ है. मैकमैहन के लिए यह काफी चिंता की बात है.
यह भी पढ़े : WWE एक्सट्रीम रूल्स के लिये स्मैक डाउन में दो मैच हुए बुक
विंस मैकमैहन की कमाई के मुख्य स्रोत क्या ?
WWE की कमाई का मुख्य स्रोत गेट इन्कम है, लेकिन महामरी के कारण यह स्रोत ठप पड़ा गया है, इससे WWE को पहले ही बड़े नुकसान का सामना करना पड़ा है.
WWE रॉ साथ ही अन्य ब्रांड में कम स्टार होने के करण शो काफी लम्बा खीचना पड़ रहा है, जो फेंस को पसंद नहीं आ रहा है, जिससे रॉ की वियूअरशिप लगातार घट रही है.
WWE रॉ वियूअरशिप लगातार क्यों घट रही है रॉ की
WWE में एक तरफ विंस मैकमैहन रॉ के स्टार को NXT में भेज कर NXT को बढावा दे रहे हैं और दूसरी तरफ कुछ समय से रॉ का स्तर धीरे-धीरे गिर रहा है.
WRESLING INC की रिपोर्ट के अनुसार पिछले हफ्ते रॉ की वियूअरशिप 1.992 मिलियन थी और इस हफ्ते की 1.735 रही. यह सीधा सीधा 9.7% वियूअर की गिरावट है.
इस हफ्ते पहले घंटे की वियूअरशिप 1.862 मिलियन रही, दूसरे घंटे की वियूअरशिप 1.751 मिलियन रही और तीसरी घंटे की वियूअरशिप 1.592 मिलियन रही. इन आंकड़ो से साफ लग रहा है कि फैंस कम स्टार के साथ लम्बे गये खींचे शो को देखना पसंद नहीं कर रहे, जिससे WWE रॉ की विअरशिप हर हफ्ते घट रही है.
रॉ की वियूअरशिप घटने का WWE पर प्रभाव
रेसलिंग की दुनिया बहुत सारे प्लेटफार्म जैसे कि UFC, AEW, आदि है, लेकिन दर्शकों ने सबसे ज्यादा WWE को पसंद किया. WWE एक बहुत बड़ा स्तर में पहुँच गया है. ऐसे में विअरशिप के घटने से WWE को बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है. इसी करण पॉल हेमन को नौकरी से निकला गया था. ऐसा न हो की अन्य रेसलिंग प्लेटफार्म WWE की बराबरी कर ले या इससे आगे निकल जाये.