अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में ऐसी होगी युवा 15 सदस्यीय टीम इंडिया, ऋतुराज को कप्तानी, 9 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम को तीन एकदिवसीय मैच खेलने है 23 जून शुरू हो रही है इस सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ता कई नए खिलाड़ियों को टीम में मौका दे सकते हैं इन खिलाड़ियों को आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर टीम में मौका दिया जा सकता है। तो आज हम आपकों अपने इस ख़ास लेख में अफगानिस्तान सीरीज के लिए ही संभावित 15 सदस्यीय टीम के बारे में बताएंगे।

वनडे विश्वकप से पहले अहम सीरीज

वनडे विश्व कप 2023 से पहले भारत को घरेलू मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज टीम मैनेजमेंट के लिए काफी अहम है क्योंकि कोच राहुल द्रविड़ को बेंच स्ट्रेंथ तैयार करने का काम करेंगे साथ ही खिलाड़ियों को आजमाने का भी एक शानदार मौका है भारतीय टीम के दृष्टिकोण से देखें तो अफगानिस्तान सीरीज अपनी गलतियों को सुधारने और बेहतर टीम संतुलन बनाने का शानदार मौका है गौरतलब है कि इससे पहले भी भारतीय टीम कई मौके पर बड़े खिलाड़ियों को आराम देने के बाद सीरीज गंवा चुकी है साल 2021 के श्रीलंका दौरा इसका बड़ा उदाहरण है।

इन 15 युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

भारतीय चयनकर्ता अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम के बड़े खिलाड़ियों को आराम दे सकते हैं ऐसी स्थिति में रोहित शर्मा बतौर कप्तान खेलते हुए नजर नहीं आएंगे उनकी जगह युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड को कप्तानी सौंपी जा सकती है क्योंकि वह आईपीएल के दौरान अच्छे फॉर्म में भी नजर आए थे हालांकि कप्तानी के लिए टीम के बाद दूसरे विकल्प भी है हार्दिक पांड्या और आर अश्विन को भी कप्तान बनाया जा सकता है अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में 9 युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिल सकता है

आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी करने वाले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल की टीम में जगह मिलने की उम्मीद है घरेलू क्रिकेट में भी इनका शानदार प्रदर्शन रहा है. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले जितेश शर्मा तिलक वर्मा और रिंकू सिंह को भी पदार्पण करने का मौका दिया जा सकता है टीम में स्पिनर की भूमिका में रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल खेलेंगे. अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक को टीम में एक बार उसे मौका मिलने की संभावना है।

संभावित भारतीय टीम: ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, जितेश शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, यश ठाकुर, मोहसिन खान, साई सुदर्शन, सुयश शर्मा ,आकाश मधवाल, पृथ्वी शॉ, उमरान मालिक और अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें: रिंकू सिंह की शर्टलैस तस्वीर पर दिल दे बैठी नितीश राणा की पत्नी, कमेन्ट कर किया अपने प्यार का इजहार

- Advertisment -

Most Popular