एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में हो रहा है. 31 अगस्त से इस टूर्नामेंट को कराए जाने की उम्मीद है. इस बार टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा लेंगे जिसमें भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नेपाल शामिल है. पिछली बार एशिया कप यूएई में खेला गया था, जिसमें श्रीलंका ने पाकिस्तान को फाइनल मैच में हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी.

हार्दिक और रोहित की होगी टीम से छुट्टी

अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की टीम से जल्दी छुट्टी हो सकती है लगातार फ्लॉप होने के बाद रोहित शर्मा की जगह टीम मैनेजमेंट ईशान किशन को खिलाने पर विचार कर सकती है.

ईशान किशन इसी साल वनडे में दोहरा शतक भी लगाया है और आईपीएल के दौरान भी उनके बल्ले से काफी रन निकले हैं, वहीं दूसरी ओर फार्म में चल रहे बल्लेबाज शुभ्मन गिल भी ईशान किशन के साथ भारत को मजबूत शुरुआत को देने की काबिलियत रखते हैं.

हरफनमौला ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम से जल्द निकाला जा सकता है, क्योंकि लंबे समय से राष्ट्रीय लेवल पर उनका प्रदर्शन बेहद औसत रहा है, वहीं आईपीएल 2023 में भी उनका प्रदर्शन खराब ही रहा था, दूसरी ओर विजय शंकर पिछले दिनों काफी अच्छे फॉर्म में देखे थे, ऐसे में उन्हें एशिया कप में मौका दिया जा सकता है.

विराट कोहली फिर संभालेंगे कप्तानी

रोहित शर्मा के खराब फॉर्म और लगातार टीम को मिल रही हार के बाद बीसीसीआई विराट कोहली को एक बार फिर से कप्तानी दे सकती है, क्योंकि विराट अच्छे फॉर्म में भी नजर आए हैं और दूसरा वनडे विश्व कप के लिहाज से भी विराट को कप्तानी रहेगा टीम इंडिया एक संतुलित टीम के साथ उतर सकती है. विराट कोहली का निजी कप्तानी रिकॉर्ड शानदार रहा था, इस वजह से एक बार फिर बीसीसीआई उन्हें टीम इंडिया की कप्तानी दे सकती है.

एशिया कप के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम इंडिया 

विराट कोहली (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *