ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, हार्दिक कप्तान, धोनी की टीम में वापसी

टीम इंडिया: जुलाई के महीने में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के दौरे पर जाना है जहां टीम इंडिया को 5 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलनी है। जबकि इसके बाद टीम इंडिया को आयरलैंड, एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) और वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) खेलना है।

वहीं, वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया को 3 वनडे मैच की सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सितंबर महीने में खेलना है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के स्क्वाड में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार्दिक पांड्या हो सकते हैं कप्तान!

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मिली हार के बाद कप्तानी छोड़ सकते हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया जा सकता है। क्योंकि, बात करें अगर भविष्य की तो टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में दी जा सकती है। क्योंकि, हार्दिक को टीम इंडिया का भविष्य का कप्तान माना जा रहा है।

धोनी की होगी टीम इंडिया में वापसी

टीम इंडिया के सबसे सफल पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टीम इंडिया में बतौर मेंटर टीम में शामिल किया जा सकता है। क्योंकि, धोनी को वर्ल्ड कप 2023 में भी टीम का मेंटर बनाया जा सकता है जिसके चलते उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी मेंटर बनाया जा सकता है। आपको बता दें कि, धोनी टीम इंडिया के मेंटर साल 2021 में टी20 वर्ल्ड कप में भी रह चुकें हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम इंडिया

टीम इंडिया: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (wk), श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह।

- Advertisment -

Most Popular