एक साथ 3 भारतीय खिलाड़ी बांग्लादेश वनडे सीरीज से हुए बाहर, कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी शामिल

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मैच शेर ए बंगला क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले को अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश की टीम ने 5 रन के करीबी अंतर से जीत लिया और इस मैच को जीतने के साथ ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली है.

पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 271 रन का एक अच्छा स्कोर बनाया था, इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 266 रन ही बना पाई.

रोहित शर्मा, दीपक चाहर और कुलदीप सेन बाहर 

इसी बीच भारतीय फैंस के लिए एक बहुत बुरी खबर सामने आई हैं. दरअसल भारतीय टीम के 3 स्टार खिलाड़ी चोट के चलते इस वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. सीरीज का अंतिम वनडे मुकाबला भारत को 10 दिसंबर को खेलना था, लेकिन अब इस मुकाबले में रोहित शर्मा, दीपक चाहर और कुलदीप सेन हिस्सा नहीं ले पायेंगे.

कप्तान रोहित शर्मा स्लिप में कैच लेते वक्त अपना हाथ चोटिल करवा बैठे थे. वहीं दीपक चाहर भी दूसरे वनडे के दौरान चोटिल हुए हैं. वहीं कुलदीप सेन पहले वनडे के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके चलते वह आज दूसरा वनडे भी नहीं खेल पाए थे.

यह भी पढ़ें: जब वीरेंद्र सहवाग ने भरे मैदान में शोएब अख्तर को बोला भिखारी

राहुल द्रविड़ ने इस बात की पुष्टि की

भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने इस बात की पुष्टि की है कि तीसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा, कुलदीप सेन और दीपक चाहर हिस्सा नहीं ले पायेंगे. उन्होंने अपने बयान में कहा, ”रोहित शर्मा तीसरा वनडे नहीं खेल पाएंगे, विशेषज्ञ से सलाह लेने के लिए वापस मुंबई जाएंगे. कुलदीप सेन और दीपक चाहर भी सीरीज से बाहर हो गए हैं।” 

यह भी पढ़ें: भारतीय भी पाकिस्तान को इंडिया में क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहते हैं : Shahid Afridi

- Advertisment -

Most Popular