टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले 5 कप्तान | captains won the most matches in test cricket

captains won the most matches in test cricket: एक कप्तान की सबसे असल परीक्षा टेस्ट क्रिकेट में होती है, क्योंकि इस फॉर्मेट में पूरे पांच दिन कप्तान को अपनी टीम को जीताने के लिए रणनीति बनानी होती है. टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के पास गलती की गुंजाइश बहुत कम होती है, क्योंकि अगर उससे थोड़ा सी भी चुक होती है, तो विपक्षी टीम को हावी होने का मौका मिल जाता है.

इस फॉर्मेट में हमने दुनियाभर के कई सफल कप्तान देखें हैं, जिन्होंने अपनी शानदार कप्तानी से टीम को कई मैचों में जीत भी दिलाई हुई है. आज हम भी आपको अपने इस खास लेख में टेस्ट क्रिकेट इतिहास के उन 5 कप्तानों के बारे में ही बताएंगे, जिन्होंने बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीते हुए हैं.

5. क्लाइव लॉयड- 36 जीत 
 
टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में पांचवें नंबर पर क्लाइव लॉयड आते हैं. उन्होंने 1974 से लेकर 1985 तक वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी की थी. इस दौरान उन्होंने कुल 74 मैचों में
वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी की और उन्होंने 36 मैचों में टीम को जीत दिलाई थी.
क्लाइव लॉयड की कप्तानी में टीम को 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा, वहीं 26 मुकाबले ड्रॉ रहे थे. इस दिग्गज का टेस्ट में जीत का प्रतिशत 48.64 का रहा है. क्लाइव लॉयड को वेस्टइंडीज के क्रिकेट इतिहास का सबसे सफलतम कप्तान भी माना जाता है, उन्होंने वेस्टइंडीज की टीम को 1975 और 1979 में विश्व कप दिलाया था.
4. विराट कोहली– 40 जीत 
विराट कोहली भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान है, उनकी कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भी टेस्ट सीरीज जीती हुई है. उन्होंने कुल 68 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की हुई है, जिसमे उन्होंने 40 मैचों में भारतीय टीम को जीत दिलाई हुई है. भले ही कोहली लिमिटेड ओवर में भारतीय टीम को आईसीसी ट्रॉफी ना दिला पाए हो, लेकिन उन्होंने टेस्ट में अपनी बेहतरीन कप्तानी से करोड़ों क्रिकेट फैंस का दिल जीता हुआ है.
साल 2014 से लेकर 2022 तक विराट कोहली को भारतीय टीम की कप्तानी करने का मौका मिला था, इस दौरान 40 जीत के साथ उन्हें 17 मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा था. वहीं कोहली की कप्तानी में भारत ने 11 मैच ड्रॉ खेले थे. कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम के जीत का प्रतिशत 58.82 का रहा है.
 
3. स्टीव वॉ– 41 जीत 
बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में तीसरे स्थान पर स्टीव वॉ आते हैं. इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने 1999 से 2004 तक कुल 57 मैचों में टीम की कप्तानी की थी और इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को कुल 41 मैचों में जीत दिलाई.
टेस्ट क्रिकेट में स्टीव वॉ के जीत का प्रतिशत 71.92 का रहा है. 25 से ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा विनिंग परसेंटेज स्टीव वॉ का ही है. उन्होंने अपनी कप्तानी में सिर्फ 9 टेस्ट मैच हारे हुए हैं, वहीं सिर्फ 7 मैच ड्रॉ रहे हैं. इनकी ही कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने साल 1999 का विश्व कप भी जीता था.
 
2. रिकी पोंटिंग– 48 जीत  
 
रिकी पोंटिंग को क्रिकेट इतिहास के सबसे चतुर कप्तानों में से एक माना जाता है. 2003 और 2007 में इन्होने ऑस्ट्रेलिया की टीम को लगातार 2 बार विश्व कप चैंपियन बनाया था. टेस्ट क्रिकेट में भी ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते हुए ये काफी सफल रहे हैं. इन्होने ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कुल 77 मैचों में की है, जिसमे इन्होने 48 मैचों में अपनी टीम को जीत दिलाई हुई है.
रिकी पोंटिंग को टेस्ट मैचों में बतौर कप्तान 16 मैचों में हार मिली है और 13 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. इस दिग्गज के जीत का प्रतिशत 62.33 का रहा है. अगर बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले खिलाड़ियों की बात करें, तो इस लिस्ट में रिकी पोंटिंग दूसरे स्थान पर आते हैं.
 
1. ग्रीम स्मिथ– 53 जीत  
 
बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में ग्रीम स्मिथ पहले स्थान पर आते हैं. उन्होंने साल 2003 से लेकर साल 2014 तक साउथ अफ्रीका टीम की कमान संभाली थी. इस दौरान उन्हें कुल 109 मैचों में टीम की कप्तानी करने का मौका मिला था और उन्होंने 53 मैचों में अपनी टीम को जीत दिलाई थी.
उनकी कप्तानी में 29 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा था, वहीं 27 मुकाबले ग्रीम स्मिथ की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने ड्रॉ खेले थे. अगर इस दिग्गज के विनिंग परसेंटेज की बात करें, तो वह 48.62 का रहा है. बहुत छोटी उम्र में ही इस दिग्गज को साउथ अफ्रीका की कप्तानी मिल गई थी, लेकिन इन्होने टीम को बेहतर तरीके से चलाया और आज इनका नाम टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सफलतम कप्तानों में लिया जाता है.
- Advertisment -

Most Popular