Source: Getty
टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की आतिशी पारी ने बीते रविवार को पाकिस्तान को हार का स्वाद चखाया.
Source: Getty
भारत बनाम पाक मुकाबले में एक वक्त ऐसा आया जब भारतीय टीम को जीत के लिए 1 गेंद पर 2 रन की जरुरत थी.
Source: Getty
भारत की इस पारी के दौरान क्रीज़ पर कोहली के साथ आर अश्विन मौजूद थे. आखिरी गेंद अश्विन को खेलनी थी.
Source: Getty
वहीं गेंदबाजी का जिम्मा मोहम्मद नवाज़ पर था. विराट ने अश्विन को पहले ही समझा दिया था कि वो कवर की तरफ गेंद को हिट करने की कोशिश करें.
Source: Getty
लेकिन तभी मोहम्मद नवाज़ ने आखिरी गेंद वाइड फेंक दी और अब भारत को एक गेंद पर जीत के लिए एक रन बनाना था.
Source: Getty
ऐसे में, अश्विन ने नवाज़ की गेंद पर मिड ऑफ में हवाई शॉट खेला और दौड़कर एक रन पूरा किया, इस तरह से अश्विन ने यह मैच जिताया.
Source: Getty
जीत के बाद पूर्व भारतीय कप्तान किंग कोहली ने ब्रॉडकास्टर को एक इंटरव्यू में आर अश्विन को लेकर बड़ा बयान दिया.
Source: Getty
"जब आपको 15 या 16 के रन रेट की जरूरत होती है और आपको दो गेंदों में दो रन मिलते हैं, तो लोग यह सोचकर अति उत्साहित हो सकते हैं कि चलो अब जीत जायेंग."
विराट ने कहा,
Source: Getty
"इसके बाद दिनेश कार्तिक आउट हो गए. फिर मैंने अश्विन को गेंद को कवर के ऊपर से मारने के लिए कहा."
Source: Getty
"लेकिन अश्विन, उसने दिमाग के ऊपर एक्स्ट्रा दिमाग लगाया. ऐसा करना उसके लिए एक बहादुरी का काम था."
Source: Getty
"आगे की स्थिति यह थी कि अगर वह गेंद को गैप में मारते तो भी हम निश्चित रूप से मैच जीत जाते."
Source: Getty
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने कोहली की मैच विन्निंग पारी की बदौलत २०२१ में पाक से मिली हार का बदला लिया.
सिर्फ विराट कोहली के नाम दर्ज हैं ये 3 खास रिकॉर्ड, रोहित शर्मा आसपास भी नहीं
Source: Getty
पूरी ख़बर पढ़ें