Source: Getty
टी20 विश्वकप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने इंडिया को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी है.
Source: Getty
भारत की हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा निराश नजर आए और कुछ भारतीय खिलाड़ियों को हार का जिम्मेदार बताया है.
Source: Getty
खराब गेंदबाजी को लेकर रोहित ने कहा,
"जीं हा ये हार हमारे लिए निराशाजनक है, हम जो स्कोर चाहते थे वह हमने अंत में हासिल कर लिया था."
Source: Getty
"लेकिन हम गेंदबाजी में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए, नॉक आउट पर दबाव काफी मायने रखता है और एक खिलाड़ी को पता होता है कि उससे कैसे निकलना होता है."
Source: Getty
"ये लोग आईपीएल मैचों में काफी दबाव में खेले हैं, लेकिन यहां दबाव को सही से हेंडल नहीं कर पाए."
Source: Getty
"हमारे पहले ओवर में भुवेश्वर की गेंद स्विंग हो रही थी लेकिन फिर हमने सही जगह पर गेंदबाजी नहीं की जो हार का कारण बनी."
Source: Getty
बात दें इस मैच में विराट ने 40 गेंदों में 50 और हार्दिक ने 33 गेंदों में 63 रनों की अर्श शतकीय पारी खेली थी, जो बर्बाद गई.
Source: Getty
इसके साथ ही रोहित ने आगे कहा कि,
"इंग्लैंड टीम के सलामी बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाज़ी की और हमें मुकाबले से बाहर कर दिया."
Source: Getty
"पाकिस्तान के खिलाफ हमने कड़ाकेदार वापसी की थी, बांग्लादेश के खिलाफ भी सभी ने अच्छा क्रिकेट खेला और 9 ओवर में 85 के बाद मैच में वापसी की थी."
Source: Getty
लेकिन आज हमारा दिन नहीं था और हम आज अपनी योजनाओं को मैदान पर एक्सक्यूट नहीं कर पाए.
सिर्फ विराट कोहली के नाम दर्ज हैं ये 3 खास रिकॉर्ड, रोहित शर्मा आसपास भी नहीं
Source: Getty
पूरी ख़बर पढ़ें