दुनिया में कई टी20 लिग हैं, लेकिन अक्सर पाकिस्तान के पीसीएल की तुलना अक्सर भारत के आईपीएल की जाती है.
ऐसे में आइए देखें PSL या IPL में से ज्यादा कौन बेहतर हैं, डोनी की विजेता राशि और व्यूरशिप पर एक नजर डालें.
पाकिस्तान के पीसीएल की विजेता टीम को ट्रॉफी को जीतने के बाद 3.40 करोड़ की ईनामी राशि मिलती है.
विजेता राशि
विजेता राशि
वही, आईपीएल की विजेता टीम को 20 करोड़ रुपये की राशि मिलती है.
पिछले सीजन की विजेता टीम लाहौर कलंदरस की ओर से खेलने वाले राशिद खान को विजेता बनने पर 3.40 करोड़ रुपये मिले.
वही उसी साल आईपीएल की विजेता टीम गुजरात टाइंटस की ओर से खेलने पर राशिद खान को 15 करोड़ रुपये की राशि मिली.
विजेता राशि
विजेता राशि
इससे पता चलता है कि आईपीएल और पीसीएल में से किस के पास कितना पैसा है.
विजेता राशि
विजेता राशि
PSL लीग में बेहद कम मौजूदा खिलाड़ी नजर आते हैं, वहीं आईपीएल में लगभग विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने टीमों की प्लेइंग इलेवन में ही नजर आते हैं.
खिलाड़ी
खिलाड़ी
व्यूरशिप की भी बात करें तो आईपीएल इस मामले में भी पीसीएल से काफी आगे है. दोनों की व्यूरशिप में काफी अंतर है.
व्यूरशिप
व्यूरशिप
आईपीएल में हर साल लगभग 300 मिलियन से ज्यादा दर्शक देखते हैं, वही पीसीएल को लगभग 100 मिलियन लोग ही देखते हैं.
सिर्फ विराट कोहली के नाम दर्ज हैं ये 3 खास रिकॉर्ड, रोहित शर्मा आसपास भी नहीं
Source: Getty
पूरी ख़बर पढ़ें
Opening
https://sachhikhabars.com/3-virat-kohli-records-hindi/