lND vs BAN: दूसरे टेस्ट मैच में क्या खेलेंगे रोहित शर्मा? खुद कप्तान ने किया खुलासा

Rohit Sharma: इन दिनों भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। भारतीय टीम पहले टेस्ट मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नजर आ रही है। हालांकि टीम इंडिया के कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी कमी फैंस को काफी खल रही है। जो इस वक्त टीम इंडिया में खेलते हुए नजर नहीं आ रहे हैं।

टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद शमी रविंद्र जडेजा चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया सीरीज से ही बाहर हो गए थे। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा भी बाहर हो गए थे। कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर नहीं आए हैं। इसी बीच अब फैंस कयास लगा रहे हैं कि क्या रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दूसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आएंगे या नहीं।

रोहित ने दूसरे टेस्ट मैच में खेलने को लेकर कहीं बड़ी बात

भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस वक्त चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह पर कप्तानी के एल राहुल करते हुए नजर आ रहे हैं। वही रोहित शर्मा की जगह पर शुभमन गिल को खिलाया जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक रोहित शर्मा(Rohit Sharma) ने टीम मैनेजमेंट को बता दिया है कि वह दूसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आएंगे। आगामी टेस्ट मैच के लिए टीम में वापसी करते हुए रोहित शर्मा नजर आ सकते हैं।

टूटा नहीं बल्कि चोट आई थी अंगूठे में

बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कुछ ओवरों में कैच लेने के चक्कर में चोटिल हो गए थे। रोहित शर्मा(Rohit Sharma) के अंगूठे में चोट आ गई थी। लोगों को अंदाजा था कि रोहित शर्मा के अंगूठे में काफी गहरी चोट आई है हो सकता है कि उनका अंगूठा टूट गया हो।

लेकिन मेडिकल रिपोर्ट में साफ हुआ है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अंगूठे में सिर्फ चोट आई है टूटा नहीं है। ऐसे में लगभग तय है कि एक हफ्ता आराम मिलने के बाद रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मैच में वापसी कर सकते हैं। दरअसल आपको बता दें दूसरा टेस्ट मैच 22 दिसंबर को खेला जाएगा।

Read More-युवराज के पिता ने अर्जुन तेंदुलकर को ट्रेनिंग देने से पहले सचिन के सामने रखी थी ऐसी शर्त, कुछ इस तरह दी थी ट्रेनिंग

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *